मेरठ

योगी के राज में यहां भी हो गया जूता घोटाला, अब अफसर झाड़ते घूम रहे अपना पल्ला

अभिभावकों ने की शिकायत, तो उन्हें डांटकर भगा दिया

मेरठMay 14, 2018 / 02:28 pm

sanjay sharma

मेरठ। भाजपा की र्इमानदार और पारदर्शी सरकार के राज में भी मेरठ के परिषदीय विद्यालयों में भी जूता घोटाला सामने आया है। जूता खरीद को लेकर जिले में हर स्तर पर बड़े पैमाने पर घोटाला हुआ। घोटाला सामने आने के बाद अब पूरे मामले पर पर्दा डालने का काम किया जा रहा है। जूते दो महीने भी नहीं चल पाए और टूटने लगे। बच्चों के अभिभावकों ने जब टूटे जूते की शिकायतें स्कूल में की तो उनको डांट-डपटकर चुप करने की कोशिश की गई। बेसिक शिक्षा विभाग के अफसर अब मामले से पल्ला झाड़ते घूम रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः Mother’s Day 2018: बड़ी बहन ने मां की भूमिका में बिट्टू को बना दिया दुनिया का स्टार क्रिकेटर

यह भी पढ़ेंः Mother’s Day 2018: जिन्दगीभर स्कूली बच्चों को नसीहत दी, अब इस मां के बच्चों ने यहां की राह दिखा दी

प्रिंट 299 रुपये का, खरीदा 135 में

जिस जूते को बच्चों के लिए खरीदा गया उस जूते पर प्रिंट दाम 299 रूपये दर्ज हैं, जबकि जूता कागजों में 135 रूपये में खरीदा गया। बस विभाग के आलाधिकायों ने यहीं से खेल प्रारंभ कर दिया। जूता देखने पर ही करीब 50 से 70 रूपये से अधिक का नहीं लग रहा, लेकिन प्रिंट से कम दामों में दिखाकर यह दिखाने की कोशिश की गई कि जूता खरीदने में पारदर्शिता बरती गई हैं और प्रिंट रेट से कम दरों पर खरीदा गया है।
वीडियो देखने के लिए इसे क्लिक करें: ग़ाज़ियाबाद में धूल भरी आंधी और बारिश

वीडियो देखने के लिए इसे क्लिक करें: भाजपा ने नवाज शरीफ से की चिदंबरम की तुलना

करीब एक साल पहले से चल रही थी डील
बेसिक शिक्षा विभाग में बच्चाें के लिए जूता खरीदने की बात करीब एक साल से चल रही थी। बीते मार्च में भी एक नामी कंपनी के डीजीएम बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल से मिले थे, लेकिन उस दौरान बात नहीं बन पाई थी। कंपनी ने डीजीएम रेट और क्वालिटी पर अड़े हुए थे, जबकि मंत्री अनुपमा का कहना था कि रेट कम किए जाएं। कंपनी अपनी बात से पीछे नहीं हटी और वह डील कैंसिल हो गई थी, लेकिन उसके बाद विभाग ने साहिबाबाद की एक कंपनी से जूता खरीद की डील फाइनल कर डाली। जिस पर अब हंगामा मचा पड़ा है। जूता कंपनी पर आधी कीमत का जूता सप्लाई करने का आरोप लग रहा है। बीएसए सतेंन्द्र कुमार का कहना है कि जूता शासन स्तर से ही कंपनी के माध्यम से मंगवाया गया है। इसमें मेरठ बीएसए कार्यालय का कुछ लेना-देना नहीं हैं। जो जूते टूट रहे हैं वह गारंटी में हैं उन्हें बदलवाने के लिए शासन को लिखा गया है।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.