मेरठ

बड़ी खबरः उजागर होगा राशन घोटाले का खेल, एसआर्इटी के गठन से विभाग में हड़कंप, देखें वीडियो

जांच के लिए एसपी देहात को बनाया नोडल अधिकारी
राशन घोटालों के 90 मामलों की जांच करेगी एसआर्इटी टीम
 

मेरठApr 24, 2019 / 05:10 pm

sanjay sharma

बड़ी खबरः उजागर होगा राशन घोटाले का खेल, एसआर्इटी के गठन से विभाग में हड़कंप, देखें वीडियो

मेरठ। भाजपा सरकार बनते ही पूरे प्रदेश में भारी मात्रा में राशन घोटालों का खेल उजागर हुआ था। पूरे प्रदेश भर में सभी जिलों में छापेमारी की गई थी। जिसमें मेरठ में भी बड़े पैमाने पर छापेमारी हुई थी। इस छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में राशन की धांधली सामने आई थी। हालांकि इस कार्रवाई से पहले पिछले कई सालों से लोग राशन में धांधली की शिकायत डीएसओ कार्यालय में करते रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती थी। घोटाले उजागर होते थे और उन घोटालों पर कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर उस पर पर्दा डाल दिया जाता था। मेरठ में राशन की धांधली के एक के बाद कई मामले उजागर हुए हैं, लेकिन ये मामले रसूखदारों के दबावों के चलते दबा दिए गए।
यह भी पढ़ेंः योगी सरकार के इन दावों की अस्पतालों में खुल रही पोल, मरीजों ने की एेसी गंभीर शिकायतें

यह भी पढ़ेंः चर्चित रेड लाइट एरिया के मसले पर प्रशासन की रिपोर्ट से नाराज हुआ हाईकोर्ट, फटकार लगाकर दिए ये निर्देश

बता दें कि राशन घोटाले को लेकर फिर से कड़ा रुख है। जिसके चलते मेरठ में राशन घोटालों में दर्ज किए गए 90 मामलों की जांच एसआईटी को सौंप दी गई है। राशन घोटाले की जांच के लिए एसपी देहात अविनाश पांडे को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी के साथ क्राइम ब्रांच में लंबित सभी मुकदमों की फाइल तलब कर ली गई है। इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मच गया है। जानकारी के अनुसार मुकदमे दर्ज होने के बाद सभी मामले लंबे समय से लंबित पड़े थे। एसएसपी नितिन तिवारी की ओर से एसआईटी का गठन किया गया है और इसका नोडल अधिकारी एसपी देहात को बनाया गया है। जिसमें क्राइम ब्रांच की विवेचना सेल की मीटिंग से जुड़े तमाम और मुकदमों को एक जगह करने का निर्देश दिया है। बैठक में जिला अधिकारी के साथ अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे। जिसमें निर्देश दिए गए हैं कि मामलों में चार्जशीट तैयार कर कोर्ट में पेश करें। मुकदमे की मॉनिटरिंग का काम एसएसपी और एसपी देहात खुद करेंगे।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App

Home / Meerut / बड़ी खबरः उजागर होगा राशन घोटाले का खेल, एसआर्इटी के गठन से विभाग में हड़कंप, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.