scriptSix kanwariyas of Meerut died after coming under the grip of high tension line | Meerut Video News: कांवड़ियों के शरीर से उठता रहा धुंआ, चिल्लाती रहीं महिलाएं, एक-एक कर गिर गई छह लाशें | Patrika News

Meerut Video News: कांवड़ियों के शरीर से उठता रहा धुंआ, चिल्लाती रहीं महिलाएं, एक-एक कर गिर गई छह लाशें

locationमेरठPublished: Jul 16, 2023 08:46:30 am

Submitted by:

Kamta Tripathi

Meerut News: मेरठ में छह कांवड़ियों की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। कांवड़ियों के शरीर से धुंआ निकलता रहा और चिल्लाकर जमीन पर गिरते रहे। 90 सेंकेड में हाईटेंशन लाइन ने दो परिवारों को उजाड़ दिया।

Meerut Video News: कांवड़ियों के शरीर से उठता रहा धुंआ, चिल्लाती रहीं महिलाएं, एक-एक कर गिर गई छह लाशें
Meerut Video News: कांवड़ियों के शरीर से उठता रहा धुंआ, चिल्लाती रहीं महिलाएं, एक-एक कर गिर गई छह लाशें
Meerut News: हरिद्वार से डाक कांवड़ लेकर आ रहे मेरठ के छह कांवड़ियों की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। डाक कांवड़ गांव के बाहर तक पहुंच चुकी थी। लेकिन जब तक कांवड़िये अपने गांव के अंदर दाखिल होते मौत ने उससे पहले झपट्टा मार दिया। महज 90 सेंकेड में दो परिवार उजड़ गए और चाचा भतीजा और बेटे सहित छह कांवड़ियों की मौत हो गई। बुरी तरह झुलसे लोगों को बचाने की पूरी रात कोशिश होती रही। हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर करीब 15 कांवडिये और झुलसे हैं। उनकी सभी की हालत नाजुक है। करंट से झुलसने कर जान गंवाने वाले सभी एक ही गांव के रहने वाले हैं। हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर हादसे का शिकार हुए सभी कांवड़िये शिव की ट्राली को धकेल रहे थे। इसी दौरान कांवड़ हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गई। जिससे ट्राली में करंट दौड़ गया। ट्राली धकेल रहे करीब 25 कांवड़िये उससे चिपककर रह गए। दूर खड़ी महिलाएं व परिजन अपनों के शरीर से उठते धुएं को देखकर चींखते और चिल्लाते रहे।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.