मेरठ

एनआईए के छापे से पहले नर्इम के पास आया था एक फोन और फिर उसने किया ये काम, देखें वीडियो

एनआर्इए टीम ने मेरठ के रार्धना गांव में की थी छापेमारी

मेरठDec 28, 2018 / 12:41 pm

sanjay sharma

एनआईए के छापे से पहले नर्इम के पास आया था एक फोन और फिर उसने किया ये काम, देखें वीडियो

मेरठ। मेरठ के किठौर थाना अंतर्गत रार्धना में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की छापेमारी से पहले स्लीपर माॅड्यूल नईम के पास एक फोन आया, जिसको उसने बड़े गौर से सुना और इसके बाद उसने अपने पिता के साथ ऐसा काम किया कि अभी तक एनआईए के हत्थे नहीं चढ़ सका।
यह भी पढ़ेंः नोटबंदी आैर जीएसटी से गुस्साए व्यापारी भाजपा सरकार के खिलाफ उतरे सड़कों पर आैर दे दी ये बड़ी चेतावनी, देखें वीडियो

टीम ने नर्इम को घेर लिया था

रार्धना के रहने वाले शहजाद ने मीडिया को बताया कि उस दिन रात करीब 11 से 12 बजे के बीच का समय था। अफरा तफरी का माहौल था। करीब 10-12 गाड़ियों में भरकर पुलिस आई और नईम के घर को घेर लिया। शहजाद ने बताया कि नईम की उम्र मुश्किल से 16 साल के लगभग है। वह ऐसा नहीं कर सकता। जबकि गांव के ही कुछ अन्य लोगों ने मीडिया को गुपचुप तरीके से जानकारी दी कि पुलिस के आने से करीब 30 मिनट पहले नईम गांव में ही फोन पर बात कर रहा था। इसके बाद वह अपने पिता के साथ कहीं बाहर चला गया।
यह भी पढ़ेंः तीन राज्यों में भाजपा की हार के बाद संगठन में बड़ा फेरबदल, कर्इ दिग्गजों को सौंपी नर्इ जिम्मेदारी- देखें लिस्ट

पिता के साथ चला गया बाहर

नईम का एनआईए के सामने पेश न होना या फिर पुलिस के सामने न आना इस बात को और पुख्ता कर रहा है कि कहीं न कहीं उसके तार आईएसआई या फिर आईएसआईएस से जुड़े हुए हैं। वहीं आतंकी संगठन आइएसआइएस का नया मॉड्यूल सामने आने के बाद एनआर्इए ने इनपुट पर काम करना शुरू कर दिया है। पश्चिम उप्र और प्रदेश के अन्य हिस्सों में आतंकी तार जुड़ने के बाद एटीएस भी पूरी तरह से सक्रिय हो चुकी है। मेरठ सहित पश्चिम उप्र में छापेमारी की यह कार्रवाई इसी का हिस्सा थी, लेकिन सबसे गौर करने वाली बात यह है कि आतंकी संगठनों की निगाहें एनआईए की गतिविधियों पर भी है। छापेमारी से कुछ देर पहले ही किठौर के रार्धना निवासी नईम का फरार हो जाना इसकी पुष्टि करता है।
नौंवी का छात्र करता है वेल्डिंग

परिजनों के मुताबिक नईम नौवीं क्लास का छात्र है। पांच भाइयों में सबसे छोटा नईम अभी अविवाहित है। गुरुग्राम में वेल्डिंग का काम करता है। वह कई-कई महीनों बाद घर आता था। परिजनों के अनुसार इस बार नईम परिवार में आयोजित एक शादी समारोह में भाग लेने रार्धना में आया था और 14 दिन से यहीं था। बीती बुधवार को वह परिजनों के साथ बैठक में बैठा हुआ था। इसी दौरान उसके मोबाइल पर एक कॉल आई। चुप रहकर उसने दूसरी तरफ से बोल रहे व्यक्ति की बात सुनी और फिर घर से निकल गया।

Home / Meerut / एनआईए के छापे से पहले नर्इम के पास आया था एक फोन और फिर उसने किया ये काम, देखें वीडियो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.