स्मॉग की चादर और मोटी, जहरीली गैस का चेंबर NCR, AQI 450; अभिभावक बोले-बंद हो सभी स्कूल
मेरठPublished: Nov 04, 2023 08:48:33 am
दिल्ली-एनसीआर में स्मॉग की चादर और मोटी हो गई है। वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। मेरठ का AQI 350 पर पहुंचा तो गाजियाबाद और नोएडा में AQI 400 दर्ज किया गया है। अभिभावकों ने स्कूल बंद करने की मांग की है।


जहरीली गैस के चेंबर में तब्दील हुआ पूरा एनसीआर। सांस और दमा से परेशान लोग।
Air Quality in NCR , NCR AQI : केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार पूरे दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी है। गाजियाबाद में आनंद विहार का एक्यूआई 450 दर्ज किया गया है। आज भी दिल्ली-एनसीआर के वातावरण में स्मॉग की चादर छाई हुई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार पूरे एनसीआर में वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में है। मेरठ में एक्यूआई तेजी से बढ़ा है। शुक्रवार की शाम कई जगहों पर AQI 350 तक पहुंच गया था।