petrol pump raid : तेल के खेल का शातिर खिलाड़ी निकला रिटायर्ड DIG का बेटा, STF दे रही दबिश
मेरठPublished: Nov 09, 2022 08:22:01 pm
petrol pump raid मेरठ में पेट्रोल पंप घटतोली और मिलावटी तेल मामले में एसटीएफ मेरठ गहनता से जांच कर रही है। तेल के खेल मामले में शातिर खिलाड़ी रिटायर्ड डीआईजी का बेटा निकला है। आरोपी रिटायर्ड डीआईजी महेश मिश्रा का बेटा सुशांत है। आरोपी सुशांत मेरठ एसटीएफ द्वारा पेट्रोल पंपो पर छापा मारने के बाद से फरार हो गया है। पुलिस और एसटीएफ उसकी तलाश में दबिश दे रही है। वहीं पुलिस ने रिटायर्ड डीआईजी से भी पूछताछ की है।


तेल के खेल का शातिर खिलाड़ी निकला रिटायर्ड डीआईजी का बेटा, एसटीएफ दे रही दबिश
Meerut petrol pump adulteration नायरा कंपनी के पेट्रोल पंप पर घटतोली और मिलावटी पेट्रोल—डीजल का मास्टरमाइंड रिटायर्ड डीआईजी महेश मिश्रा का बेटा है। एसटीएफ मेरठ ने इस मामले में हस्तिनापुर निवासी रिटायर्ड डीआईजी के बेटे सुशांत मिश्रा को नामजद किया है। पुलिस आरोपी सुशांत मिश्रा को अभी तक नहीं पकड़ पाई है। मेरठ में पेट्रोल पंपों घटतौली और मिलावटी तेल की शिकायत पर एसटीएफ ने चार थाना क्षेत्रों में छापेमारी की थी।