इसके अलावा जिनके पास अभी घरेलू बिजली कनेक्शन नहीं है और जो भविष्य में लेने वाले हैं, वे लोग आधार कार्ड और राशन कार्ड में लिखा नाम ही दर्ज कराने होंगे। सपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पिछले एक दो महीनों से बिजली उपभोक्ताओं के बिजली के बिल नहीं आने का भी मुद्दा उठा रहे हैं। इससे पहले सपा और रालोद गठबंधन किसानों के मामले में भी कई घोषणाएं कर चुका है। पूर्व की सपा सरकार में मंडियों को लेकर किसानों ने अखिलेश की सराहना की थी। इस बार भी सपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में मंडी को प्रमुख स्थान दिया है। बताया जा रहा है कि चुनावी घोषणा पत्र में किसानों के अलावा अन्य वर्गों के लिए भी आकर्षण योजनाएं रखी गई हैं। जिनमें से 300 यूनिट बिजली फ्री भी एक है।