scriptspeeding car collided with an electric pole in Meerut after One killed three injured | 80 की स्पीड से पोल से टकराई कार,एक की मौत तीन गंभीर | Patrika News

80 की स्पीड से पोल से टकराई कार,एक की मौत तीन गंभीर

locationमेरठPublished: Nov 22, 2022 11:26:39 am

Submitted by:

Kamta Tripathi

महानगर में देर रात तेज रफ्तार कार बिजली पोल से टकरा गई। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए।

80 की स्पीड से पोल से टकराई कार,एक की मौत तीन गंभीर
सड़क हादसे के बाद जुटी लोगों की भीड़।
मेरठ के वेस्ट एंड रोड पर देर रात 80 की रफ्तार से दौड़ रही कार बिजली के पोल से टकरा गई। हादसे के दौरान कार में चार युवक सवार थे। जिसमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.