scriptआजम खां की रिहाई को लेकर सपाइयों ने दी सरकार को चेतावनी | SPs warned the government about Azam Khan's release | Patrika News

आजम खां की रिहाई को लेकर सपाइयों ने दी सरकार को चेतावनी

locationमेरठPublished: Jul 24, 2021 11:44:51 pm

Submitted by:

shivmani tyagi

मेरठ में लगाए मुख्यमंत्री योगी के खिलाफ नारेराज्यपाल के नाम जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापनभाजपा सरकार पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

sp_leader.jpg

sp leader

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ ( meerut news ) समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व सांसद आजम खान ( azam khan ) और उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम खान की रिहाई की मांग करते हुए पूर्व सपाईयों ( SP Leader ) ने जमकर प्रदर्शन ( Protest ) किया। कलेक्ट्रेट पर कार्यकर्ताओं ने धरना दिया और बाद में राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
यह भी पढ़ें

आयोग में पद दिलाने के नाम पर भाजपा नेत्री से 25 लाख ठगे, पैसे मांगे ताे तान दिया तमंचा

ज्ञापन में पूर्व विधायक ग़ुलाम मोहम्मद ने कहा है कि प्रदेश की योगी सरकार आजम खान, उनके बेटे अब्दुल्लाह आजम खान को पूरी तरीके से स्वस्थ न होने के बावजूद जेल में यातनाएँ दे रही थी। जिस कारण पूर्व सांसद का स्वास्थ फिर ख़राब हो गया। इस कोरोना काल में भाजपा सरकार की ओर से ऐसा कार्य करना यह दर्शाता है कि यह बदले की राजनीति कर रही है। बाबर चौहान ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि आजम खान को रिहा नहीं किया गया तो सभी समाजवादी कार्यकर्ता एकजुट होकर आंदोलन करने पर बाध्य होंगे। यह भी कहा कि, भाजपा सरकार ने सांसद आज़म खान पर फ़र्ज़ी तरीक़े से मुक़दमे लगाकर सही नहीं किया। सरकार आज़म खान को तुरंत रिहा करे। प्रदर्शन कर रहे सपाइयाें ने यह भी कहा कि सरकार आज़म खान को मारना चाहती है। सरकार आती जाती रहती हैं लेकिन भाजपा जैसी तानाशाही आज तक किसी सरकार ने नहीं की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो