Delhi Meerut Expressway : फास्टैग पर लागू होगा ये सख्त नियम, देना पड़ सकता है जुर्माना या चालान
मेरठPublished: Dec 25, 2021 12:44:50 pm
Delhi Meerut Expressway : देश के सभी एक्सप्रेस वे और हाइवे को मानव टोल फ्री (human toll free) करने की व्यवस्था लागू होने जा रही है। इसी के तहत अब फास्टैग को लेकर नया नियम बनने जा रहा है। इस नए नियम के तहत अगर आपका फास्टैग रिचार्ज (fastag recharge) नहीं होगा तो तुरंत चालान कट जाएगा। हालांकि इस व्यवस्था पर एनएचएआई (NHAI) ने मौसादा तैयार किया है। इसको कैबिनेट की मंजूरी के बाद लागू किया जाएगा।


Delhi Meerut Expressway : फास्टैग पर लागू होगा ये सख्त नियम, देना पड़ सकता है जुर्माना या चालान
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ . Delhi Meerut Expressway : अगर सब कुछ सही रहा तो दिल्ली—मेरठ एक्सप्रेव वे एक मामले में और देश का पहला एक्सप्रेस वे बन जाएगा। फास्टैग के लिए एक और नियम (Rule) बनने जा रहा है। इन नए नियम के अनुसार अगर वाहन पर लगा फास्टैग रिचार्ज (fastag recharge) नहीं होगा तो इसको भी नियमों का उल्लंघन माना जाएगा। इस नए नियम के अनुसार फास्टैग रिचार्ज नहीं होने पर चालान होगा या फिर जुर्माना (Fine) लगेगा।