scriptकालेज में मुस्लिम छात्र से कहा- तुझे यहां नहीं पाकिस्तान में एडमिशन लेना चाहिए, उसके बाद ये किया, देखें वीडियो | students behaved indecently muslim during admission in Meerut college | Patrika News
मेरठ

कालेज में मुस्लिम छात्र से कहा- तुझे यहां नहीं पाकिस्तान में एडमिशन लेना चाहिए, उसके बाद ये किया, देखें वीडियो

Highlights

मेरठ कालेज एलएलबी में एडमिशन लेने पहुंचा था मुस्लिम छात्र
एडमिशन के दौरान ही कालेज के छात्रों ने किया अभद्र व्यवहार
पुलिस से की शिकायत, अज्ञात छात्रों के खिलाफ दी तहरीर

 

मेरठOct 12, 2019 / 05:13 pm

sanjay sharma

meerut
मेरठ। भाजपा सरकार में भयमुक्त समाज का नारा भले ही दिया जा रहा हो, लेकिन यहां पर मुस्लिम समाज की क्या हकीकत है उनके साथ किस तरह का व्यवहार किया जा रहा है। आपको इस घटना से पता चल जाएगा। मेरठ कालेज में एडमिशन लेने आए एक मुस्लिम छात्र को कालेज के छात्रों ने भगा दिया। छात्रों ने मुस्लिम छात्र के साथ न केवल अभद्रता की बल्कि धक्का-मुक्की भी की। मुस्लिम छात्र को चेतावनी दी कि अगर उसने मेरठ कालेज में एडमिशन ले लिया तो उसको मार दिया जाएगा। छात्र से कहा गया- तुझे एडमिशन लेने के लिए पाकिस्तान जाना चाहिए।
यह भी पढ़ेंः मंदबुद्धि युवती को शराब पिलाने के बाद किया गैंगरेप, पुलिस के आने से पहले ही ग्रामीणों ने आरोपियों को दी सजा

किला परीक्षितगढ़ के रहने वाले छात्र ने बताया कि उसने दिल्ली जामिया मिलिया से ग्रेजुएशन किया है। मेरठ कालेज में एलएलबी के लिए उसका एडमिशन के लिए सलेक्शन हुआ था। वह एडमिशन लेने मेरठ कालेज आया था। उसने अपना फार्म भरकर जैसे ही क्लर्क को दिया। वहां पर कुछ छात्र और खड़े थे। छात्रों ने जैसे ही उसका नाम फार्म में देखा तो उससे अभद्रता करने लगे। छात्रों ने उससे कहा कि तेरा एडमिशन यहां नहीं हो सकता। तू तो मुसलमान है। ये मेरठ कालेज है। यहां पर मुसलमानों के लिए एडमिशन बंद है। तुझे पाकिस्तान जाकर एडमिशन लेना चाहिए। यहां से चला जा। उसका फार्म छात्रों ने ले लिया और उसके साथ धक्का-मुक्की करते हुए उसे बाहर ले आए। उनके साथ एक और छात्र था। जिसने अभद्रता करते हुए छात्र को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे तब भी नहीं माने।
यह भी पढ़ेंः VIDEO: सगे भाइयों ने युवक की हत्या की और खुद थाने में रिपोर्ट भी दर्ज करा आए, जानिए पूरा मामला

छात्र ने बताया कि वह काफी घबरा गया और कालेज से बाहर निकल आया। इसके बाद कालेज के बाहर खड़ी डायल 100 के पुलिसकर्मियों को उसने ये बात बताई। पुलिसकर्मी उसको अपने साथ थाने ले गए और वहां पर उसने अज्ञात छात्रों के खिलाफ तहरीर दी। इसके बाद उसे पुलिस अभिरक्षा में घर छुड़वा दिया गया। इस बारे में एसएसपी अजय साहनी से बात की गई तो उनका कहना था कि उनके संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं है। अगर ऐसा हुआ तो यह बहुत गलत है। थाने से जानकारी लेकर इस मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी। कालेज प्रशासन से बात की जाएगी कि आगे से ऐसा न हो।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / Meerut / कालेज में मुस्लिम छात्र से कहा- तुझे यहां नहीं पाकिस्तान में एडमिशन लेना चाहिए, उसके बाद ये किया, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो