मेरठ

दरोगा का पुत्र कर रहा था इंजीनियरिंग की छात्रा को परेशान, नौ महीने बाद खुला भेद तो दंग रह गए सभी

साइबर सेल की टीम ने पकड़ा, आरोपी को भेजा जेल

मेरठSep 14, 2018 / 08:28 pm

sanjay sharma

दरोगा का पुत्र कर रहा था इंजीनियरिंग की छात्रा को परेशान, नौ महीने बाद खुला भेद तो दंग रह गए सभी

मेरठ। वह छात्रा के ही इंस्टीटयूट में इंजीनियरिंग कर रहा था छात्रा को प्रतिदिन मिलता भी था, लेकिन छात्रा को यह नहीं पता था यह वही युवक है जो उसकी मेल आईडी और फेसबुक पर अश्लील मेल और वीडियो सेंड कर रहा है। युवक प्रतिदिन छात्रा की मेल और फेसबुक पर कोई न कोई आपत्तिजनक वीडियो सेंट करता था। पहले तो छात्रा ने इस घटना को गंभीरता से नहीं लिया, लेकिन जब युवक की हरकतें बढ़ी तो उसने इसकी शिकायत पुलिस में करने का फैसला किया। युवती को जांच के बाद जब यह पता चला तो वह भी शाॅक्ड हो गई। उसने सपने में भी नहीं सोचा था कि जो युवक उसे प्रतिदिन इंस्टीट्यूट में मिलता है वह इस तरह की हरकतें कर सकता है। युवती ने उसे सबक सिखाने का फैसला किया जिससे वह आगे से ऐसा न कर सके।
यह भी पढ़ेंः योगी के पसंदीदा आर्इपीएस के इस शहर का चार्ज संभालते ही ताबड़तोड़ घटनाएं, पुलिस की मुस्तैदी पर सवाल

नौ महीने पहले साइबर सेल में दर्ज हुई थी शिकायत

बाइपास स्थित एक इंस्टीट्यूट में बीटेक की छात्रा शास्त्रीनगर क्षेत्र की युवती ने करीब नौ माह पूर्व नौचंदी थाने में अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। छात्रा का आरोप था कि बीते नौ माह से उसकी मेल आईडी पर कई फर्जी आईडी से अश्लील मेल और वीडियो सेंड की जा रही थी। नौचंदी थाने में दर्ज हुए मुकदमे की जांच साइबर सेल को सौंपी गई थी। नौ माह की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार आरोपी ट्रेस हो गया। जिसके बाद साइबर सेल और नौचंदी पुलिस ने कंकरखेड़ा के श्रद्धापुरी स्थित एक घर पर छापेमारी कर सौरभ प्रताप सिंह को धर दबोचा। आरोपी का पिता यूपी पुलिस में दरोगा है और फिलहाल अलीगढ़ में तैनात है। आरोपी ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह भी उसी इंस्टीट्यूट से इंजीनियरिंग कर रहा है, जिसमें छात्रा पढ़ाई कर रही है। आरोपी को थाने से छुड़ाने के लिए उसके पक्ष में लोगों की भीड़ थाने पर जुटी रही। यह भी पढ़ेंः मेरठ में बसपा नेता की हत्याः गोलियां लगने के बाद 800 मीटर दौड़ता रहा, पुलिस छिपकर बैठी रही

अपनों की मदद नहीं कर सकी खाकी

मामला संगीन होने के चलते ‘खाकी’ भी ‘अपनों’ की मदद नहीं कर सकी। बीटेक की छात्रा को अश्लील मेल और मैसेज भेजने वाले आरोपी को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। हालांकि देर रात तक दरोगा पुत्र को थाने से छुड़ाने के लिए कवायद चलती रही, लेकिन आखिरकार बात न बनने पर आरोपी को जेल जाना ही पड़ा। इसके लिए छात्रा के ऊपर भी दबाव डाला गया लेकिन छात्रा और उसके परिजन इसके लिए तैयार नहीं हुए। शुक्रवार को आरोपी को कड़ी सुरक्षा में कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.