गन्ना किसान के लिए ऑनलाइन घोषणा पत्र भरने की तिथि अब 20 अक्टूबर तक बढ़ी
मेरठPublished: Oct 09, 2022 10:32:47 am
गन्ना किसानों की सुविधा एवं ऑनलाइन घोषणा-पत्र भरने से वंचित रह गए 15 प्रतिशत गन्ना किसानों के अनुरोध के दृष्टिगत तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया है। अब अन्तिम तिथि तक घोषणा-पत्र न भरने वाले गन्ना किसानों को सामान्य बढोत्तरी, उपज बढोत्तरी, अतिरिक्त सट्टा आदि की नहीं मिल पाएगी सुविधा तथा सट्टा भी स्वतः लॉक हो जायेगा। गन्ना कृषकों के निःशुल्क घोषणा-पत्र भरने हेतु ‘कृषक सहायता केन्द्र स्थापित Farmer Help Desk किये गयेे हैं।


गन्ना किसान के लिए ऑनलाइन घोषणा पत्र भरने की तिथि अब 20 अक्टूबर तक बढ़ी
मेरठ सहित पूरे प्रदेश के गन्ना किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए तथा किसानों की संख्या एवं सुझावों के दृष्टिगत ईआरपी की वेबसाइट enquiry.caneup.in पर ऑनलाइन घोषणा-पत्र भरने की तिथि को बढ़ाकर अब 20अक्टूबर,2022 कर दिया गया है।
इस सम्बन्ध में विस्तृत निर्देश आयुक्त, गन्ना एवंचीनी, संजय आर. भूसरेड्डी ने प्रदेश के सभी जिलों के गन्ना अधिकारियों और उपगन्ना आयुक्तों को जारी किए हैं। जारी निर्देश में कहा गया है कि प्रदेश के लगभग 15 प्रतिशत ऐसे गन्ना कृषक हैं। जो कतिपय तकनीकी कारणों जैसे इण्टरनेट की स्लोस्पीड, बिजी सर्वर आदि समस्याओं के कारण अभी भी घोषणा-पत्र भरने से वंचित रह गये हैं। इन कृषकोें की सुविधा एवं विभाग के टोल-फ्रीनम्बर 1800-121-3203 पर गन्ना किसानों द्वारा लगातार किये जा रहे अनुरोध के दृष्टिगत गन्ना किसानों को घोषणा-पत्र भरने की तिथि को बढ़ाने का निर्णय लिया गया। घोषणा-पत्र भरने की अन्तिम तिथि को कृषक हित में बढ़ाकर 20 अक्टूबर, 2022 कर दिया गया है।