मेरठ

यहां अटल जी को नहीं बाेलने देने की चुनौती दी थी स्वामी अग्निवेश ने, फिर हुआ था यह

40 साल पहले आर्य समाज के कार्यक्रम में हिस्सा लेना था

मेरठAug 19, 2018 / 05:34 pm

sanjay sharma

जब अटल जी को नहीं बाेलने देने की चुनौती दी स्वामी अग्निवेश ने, इस तरह किया गया था नेस्तनाबूद

मेरठ। मेरठ में अटल बिहारी वाजपेयी जी के संस्मरण भरे हुए हैं। मेरठ के जितेन्द्र अग्रवाल जो कि आर्य समाज मेरठ से काफी समय से जुड़े हुए हैं। वह अपना और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़ा एक संस्मरण साझा करते हुए बताते हैं कि आज से 40 साल पहले 1978 में मेरठ शहर आर्य समाज का 100वां स्थापना दिवस समारोह जीआईसी के मैदान में मनाया जा रहा था। समारोह में अटल बिहारी वाजपेयी जी को भी बुलाया गया था।
यह भी पढ़ेंः मिशन 2019 की तैयारियों को लेकर भाजपा वेस्ट यूपी में कर सकती है ये बदलाव

कार्यक्रम में वाजपेयी का होना था भाषण

कार्यक्रम में उनका भाषण होना था। अटल जी के भाषण के पहले दिन आर्यसमाज की आपसी गुटबंदी में स्वामी अग्निवेश जिनका असली नाम (‘श्याम वेपाराव’ है) ने यह घोषणा कर दी कि वे लोग मेरठ में आयोजित इस कार्यक्रम में अटल जी को बोलने नहीं देंगे। जितेंद्र अग्रवाल ने बताया कि उनकी यह घोषणा हम सभी जनसंघियों के लिए चुनौती थी। हमारे द्वारा भी घोषणा की गई कि किसी में इतनी ताकत नहीं जो अटल जी के भाषण में विघ्न पैदा कर सके। उन दिनों जितेन्द्र अग्रवाल भारतीय जनता युवा मोर्चा मेरठ महानगर के अध्यक्ष (संस्थापक) थे। उनके पास युवाओं की एक बड़ी टीम थी। मेरठ के पूर्व विधायक और भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत भी उस समय उस टीम में थे और महानगर उपाध्यक्ष हुआ करते थे। पार्टी द्वारा जितेन्द्र को अटल जी की सुरक्षा का भार सौंपा गया।
यह भी देखेंः अटल जी के साथ में इस भाजपा नेत्री बिछार्इ थीं दरियां, जानिए कुछ रोचक किस्‍से

अटल जी के भाषण को नहीं रोक पाए

अगले दिन अटल जी मेरठ आकर प्रहलाद वाटिका में राजेश्वर जी के घर रुके। वहां से युवा मोर्चा की टीम अपने सुरक्षा घेरे में जीप में अटल जी को जीआईसी मैदान लेकर आई। बकौल जितेन्द्र मैं मंच पर अटल जी के पीछे मुस्तैद रहा। मैंने अपने साथियों से कह दिया था कि यदि कोई भी अटल जी के भाषण के बीच विघ्न डालने की कोशिश करे तो उसे तुरंत घेरकर सभा से बाहर ले जाएं और जमकर तुड़ाई करें। अटल जी अपना भाषण देते रहे और लोग मंत्रमुग्ध होकर उनका भाषण सुनते रहे। कोर्इ किसी तरह का विध्न नहीं कर पाया।
यह भी पढ़ेंः इस एक किस्से से जानें, अटल जी की किस आदत के सभी थे मुरीद

Hindi News / Meerut / यहां अटल जी को नहीं बाेलने देने की चुनौती दी थी स्वामी अग्निवेश ने, फिर हुआ था यह

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.