Religious Tips : घर में शिव की तस्वीर रखने में न करें ये गलती नहीं तो जिंदगी में आ सकता है तूफान
मेरठPublished: Dec 22, 2021 10:07:01 am
Religious Tips : घर में देवी—देवताओं की तस्वीर कैसी होनी चाहिए। इसके बारे में अच्छी तरह से जानकारी होनी चाहिए। शिव को इस सृष्टि का संरक्षक माना जाता है। लोग शिव की तस्वीर को घर में लाकर रखते हैं। लेकिन ये तस्वीर रखने में की गई गलती जीवन में तूफान ला सकती है। इसलिए इसको रखने में विशेष ध्यान रखना चाहिए।


Religious Tips : घर में शिव की तस्वीर रखने में न करें ये गलती नहीं तो जिंदगी में आ सकता है तूफान
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ . Religious Tips : घर-दफ्तर या फिर किसी प्रतिष्ठान में पूजा घर (Room of worship) होना, भगवान की तस्वीर या मूर्ति रखने से सुख समृद्धि आती है। पूजा-पाठ और आरती घर और प्रतिष्ठान की नकारात्महकता को दूर करती है। साथ ही इससे कई प्रकार के वास्तुदोष भी दूर होते हैं। लेकिन जैसे पूजा की जगह घर में गलत जगह होने पर नुकसान उठाना पड़ता है।