script

फोन पर दे दिया तलाक, जब ससुराल पहुंचा पति तो उसके साथ हुआ ये काम

locationमेरठPublished: May 26, 2019 03:03:30 pm

Submitted by:

sanjay sharma

मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र का है मामला
एक साल से महिला रह रही थी मायके
मायके पक्ष ने दी तहरीर, जांच शुरू

meerut

फोन पर दे दिया तलाक, जब ससुराल पहुंचा पति तो उसके साथ हुआ ये काम

मेरठ। तीन तलाक के मुद्दे पर कानून को लेकर लोगों में अब भी खौफ नहीं है आैर पहले की तरह के ही मामले सामने आ रहे हैं। मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र में ही एेसा ही मामला सामने आया है, जब पति ने पत्नी को फोन पर तलाक देने की बात कही। उसकी पत्नी एक साल से मायके में रह रही थी। जब पति अपनी ससुराल पहुंचा तो महिला ने पति के सामने ही अपने परिजनों से आठ दिन पहले पहले फोन पर कही तलाक वाली बात बतार्इ। इस पर हंगामा हो गया। मायके वालों ने अपने दामाद आैर उसके पिता को बंधक बना लिया। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को अपने साथ थाने ले आयी आैर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ेंः VIDEO: नाबालिग के अपहरण के बाद धर्मान्तरण आैर फिर उससे किया निकाह, अब ये हुआ…

पुलिस ने आकर छुड़ाया

मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र की महिला का निकाह दो साल पहले सहारनपुर के गंगोह क्षेत्र के युवक से हुर्इ थी। बताते हैं कि दोनों के बीच अनबन, लड़ार्इ रहने लगी तो एक साल पहले महिला ने अपनी ससुराल से अलग मायके में रहना शुरू कर दिया था। करीब आठ दिन पहले पति-पत्नी की फोन पर बात हुर्इ आैर पति ने पत्नी को तलाक देने की बात कही। शनिवार को पति अपने पिता के साथ पत्नी को लेने मेरठ अपनी ससुराल पहुंचा। तभी उसकी पत्नी ने अपने मायके वालों से फोन पर तलाक देने वाली बात बता दी। इस पर गुस्साए मायके वालों ने पिता-पु़त्र को बंधक बना लिया।
खेलो पत्रिका Flash Bag NaMo9 Contest और जीतें आकर्षक इनाम, कॉन्टेस्ट मे शामिल होने के लिए http://flashbag.patrika.com पर विजिट करें।

पुलिस ने लिया हिरासत में

लिसाड़ी गेट पुलिस का कहना है कि सहारनपुर के गंगोह थाना पुलिस ने फोन करके सूचना दी कि गंगाेह निवासी युवक को लिसाड़ी गेट में बंधक बना लिया है। इसके बाद मौके पर पहुंची लिसाड़ी गेट पुलिस दोनों को थाने ले आयी।
यह भी पढ़ेंः महिला आयोग की सदस्य को नहीं मिले एसएसपी तो बढ़ते अपराधों को लेकर कही बड़ी बात

मायके पक्ष ने दी तहरीर

पुलिस के अनुसार मायके वालों ने दामाद व उसके पिता को जब बंधक बना लिया था तो इनके परिजनों को गंगोह से बुलाने के लिए फोन किया गया था। परिजनों ने दोनों को बंधक बनाने की सूचना गंगोह पुलिस को दी थी। लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी नजीर अली का कहना है कि पति-पत्नी का आपसी विवाद है। महिला के परिजनों की आेर से तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

ट्रेंडिंग वीडियो