scriptVIDEO: रास्ते में कार हटाने के विवाद में चली गोली से किसान की मौत के बाद गांव में तनाव | Tension in village after death farmer in meerut | Patrika News

VIDEO: रास्ते में कार हटाने के विवाद में चली गोली से किसान की मौत के बाद गांव में तनाव

locationमेरठPublished: Jan 16, 2019 10:33:57 pm

Submitted by:

sanjay sharma

मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र की घटना, आएएफ की तैनाती
 

meerut

VIDEO: रास्ते में कार हटाने के विवाद में चली गोली से किसान की मौत के बाद गांव में तनाव, देखें वीडियो

मेरठ। गांव में थोड़ी-थोड़ी सी बात पर बवाल हो जाना आम बात है। मेरठ के थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के गांव पठानपुरा में कार हटाने जैसी बात को लेकर ग्रामीणों के दो पक्षों में मारपीट हो गई। जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर पर हमला बोल दिया। हमले में बचाव करते हुए एक युवक ने गोली चला दी जो कि ग्रामीण के पेट में जा लगी। दो दिन पूर्व हुई इस घटना के बाद गोली लगे घायल ग्रामीण की उपचार के दौरान आज अस्पताल में मौत हो गई। ग्रामीण की मौत के बाद गांव में तनाव फैल गया। तनाव को देखते हुए गांव में पीएसी और आरएएफ को तैनात किया गया। किसी बवाल की आशंका के चलते अधिकारी तनाव में हैं। गांव में आनन-फानन में पुलिसकर्मियों के साथ आरएएफ भी तैनात है। वहीं फरार मुख्य आरोपित की तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। घटना तीन दिन पहले की है। पठानपुरा गांव में तीन दिन पूर्व खेत से बुग्गी लेकर घर जा रहे किसान राकेश की गांव में ही गली में खड़ी कार हटाने को लेकर पड़ोसी सचिन से कहासुनी और मारपीट हो गई थी। उस दौरान तो ग्रामीणों ने दोनों के बीच बीचबचाव करवा दिया था, लेकिन उसके कुछ देर बाद ग्रामीण राकेश अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर सचिन के घर पहुंचा और परिजनों पर हमला कर दिया। सचिन ने अपने और परिजनों का बचाव करने के लिए गोली चला दी। जो कि हमलावर ग्रामीण राकेश के पेट में जा लगी थी। गोली मारने के बाद हमलावर सचिन मौके से फरार हो गया था। राकेश को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसने सुबह दम तोड़ दिया। आरोपी सचिन का पूरा परिवार घर पर ताला लगाकर फरार है। वहीं ग्रामीण राकेश की खबर जब गांव में पहुंची तो वहां पर आक्रोश फैल गया। ग्रामीण जगह-जगह एकत्र होने लगे। लाश के गांव पहुंचने से पहले ही पूरा गांव छावनी में तब्दील कर दिया गया। पूरे गांव को पुलिस और आरएएफ ने घेर लिया। एसपी सिटी रणविजय सिंह ने कहा कि जानलेवा हमले का मामला हत्या में तब्दील कर दिया गया है। आरोपी हमलावर की तलाश जारी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो