इन दस दिनों में राम और लक्ष्मण नहीं खाते प्याज और लहसुन, बोले- पूरे साल रहता हैं रामलीला का इंतजार; देखें वीडियो
मेरठPublished: Oct 22, 2023 11:48:44 am
मेरठ में सबसे पुरानी रामलीला भैसाली मैदान की रामलीला है। रामलीला में राम और लक्ष्मण बने कलाकारों से पत्रिका की बातचीत हुई। जिसमें उन्होंने रामलीला के दौरान अपने अनुभव को शेयर किया।


मेरठ भैसाली मैदान रामलीला में राम बने कलाकार चीनू गुसाईं पत्रिका से बातचीत करते हुए।
दस दिन हम पूरी तरह से धार्मिक रहकर अपने पात्रों को जीते हैं
रामलीला मंचन के दौरान इन दस दिन हम लोग प्याज और लहसुन पूरी तरह से त्याग देते हैं। रामलीला के इन दस दिन हम पूरी तरह से धार्मिक रहकर अपने पात्रों को जीते हैं। यह कहना है भैसाली मैदान में राम बने चीनू गुसाईं का। जो कि उत्तराखंड से हैं। उन्होंने बताया कि वो भैसाली मैदान की रामलीला में 2011 से राम बनते आ रहे हैं। इससे पहले उन्होंने लक्ष्मण की भूमिका भी निभाई थी।