scriptThe Creator Sarjanhar gives the message of uniting the world by erasing the borders | सरहदों को मिटाकर दुनिया को एक करने का पैगाम देती 'द क्रिएटर सृजनहार, रजा मुराद ने कहीं ये बात | Patrika News

सरहदों को मिटाकर दुनिया को एक करने का पैगाम देती 'द क्रिएटर सृजनहार, रजा मुराद ने कहीं ये बात

locationमेरठPublished: May 12, 2023 03:36:38 pm

Submitted by:

Kamta Tripathi

कुदरत ने तो बस एक ही दुनिया की रचना की थी, मगर इंसानों ने धर्म, जाति और अपने स्वार्थ के आधार पर उसे कई मुल्कों में बांट दिया।

ma1213.jpg
क्रांतिकारी विचार को लेकर बनाई गई फ़िल्म 'द क्रिएटर - सृजनहार' का ट्रेलर लॉन्च न‌ई दिल्ली कनॉट प्लेस के पीवीआर प्लाज़ा में किया गया। इसमें मालीवुड की हस्तिया भी शामिल रहीं। मेरठ से संबंध रखने वाले रजा मुराद ने बताया कि फिल्म अपने आप में एक क्रांतिकारी विचारधारा वाली है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.