सरहदों को मिटाकर दुनिया को एक करने का पैगाम देती 'द क्रिएटर सृजनहार, रजा मुराद ने कहीं ये बात
मेरठPublished: May 12, 2023 03:36:38 pm
कुदरत ने तो बस एक ही दुनिया की रचना की थी, मगर इंसानों ने धर्म, जाति और अपने स्वार्थ के आधार पर उसे कई मुल्कों में बांट दिया।
क्रांतिकारी विचार को लेकर बनाई गई फ़िल्म 'द क्रिएटर - सृजनहार' का ट्रेलर लॉन्च नई दिल्ली कनॉट प्लेस के पीवीआर प्लाज़ा में किया गया। इसमें मालीवुड की हस्तिया भी शामिल रहीं। मेरठ से संबंध रखने वाले रजा मुराद ने बताया कि फिल्म अपने आप में एक क्रांतिकारी विचारधारा वाली है।