Today Weather Update : चक्रवात जोवाड़ का प्रदेश के तापमान पर असर, 24 घंटे में बदलेगा मौसम का मिजाज
मेरठPublished: Dec 02, 2021 10:11:45 am
Today Weather update : पश्चिमी उप्र और एनसीआर में बुधवार को कहीं आसमान में बादलों का डेरा रहा तो कहीं हल्की धूप खिली। लेकिन उसके बाद रात से तापमान में तब्दीली आई और तापमान (Temperature) में बढ़ोत्तरी होने लगी। नवंबर माह के दिनों में जो न्यूनतम तापमान (minimum temperature)10 डिग्री से नीचे रहा आज गुरुवार को वह 13—14 डिग्री के बीच पहुंच गया।


Today Weather Update : चक्रवात जोवाड़ का प्रदेश के तापमान असर, 24 घंटे में बदलेगा मौसम का मिजाज
मेरठ . Today weather update : बुधवार को आसमान में छाए काले बादलों के चलते माना जा रहा था कि ठंड अपना रूप दिखाएगी। लेकिन डीप डिप्रेशन (deep depression) के कारण न्यूनतम तापमान में देर रात से अचानक हुई वृद्धि ने मौसम को पलटकर रख दिया। जिसके बाद अब आगामी 24 घंटे के भीतर प्रदेश में तेजी से मौसम (Weather) का मिजाज बदलेगा। इस समय मेरठ और आसपास के इलाकों का न्यूनतम तापमान 13—14 डिग्री तक पहुंच गया है। वहीं अधिकतम तापमान भी इस समय 25—26 डिग्री के बीच बना हुआ है। हवा की रफ्तार कम होने के कारण प्रदूषण भी बढ़ गया है। एक्यूआई (AQI) इस समय 290 तक पहुंच गया है।