मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में तापमान अभी और बढ़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में मौसम साफ रहेगा और आसमान में सूरज अपना रूप दिखाएगा। कल बुधवार को भी पूरे दिन धूप रही और आसमान पूरी तरह से साफ रहा। मौसम विभाग की माने तो अब अगले दो तीन दिनों में तापमान और बढ़ने के आसार बन रहे हैं। अब बारिश की संभावना पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है। हालांकि एक पश्चिमी विक्षोभ हिमालय के ऊपर हिस्से में बन रहा है लेकिन उसका एनसीआर और पश्चिमी उप्र के जिलों पर किसी प्रकार का असर नहीं पड़ेगा। इस समय हवा की गति समान्य नहीं है। हवा की गति स्थिर है। जिसके चलते एक्यूआई में बढ़ोत्तरी हो रही है। इन दिनों अधिकतम के साथ न्यूनतम तापमान भी ऊपर की ओर जा रहा है।
यह भी पढ़े : Sant Ravidas Jayanti : आरएसएस ने मनाई संत रविदास जयंती,संगठन मंत्री ने प्रधानमंत्री और महापुरुष को लेकर कही ये बात कृषि अनुसंधान संस्थान के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डा0 एन सुभाष ने बताया कि आने वाले दिनों में तापमान और तेजी से चढ़ेगा। यह 27 डिग्री तक पहुंचकर गर्मी को बढ़ाएगा। हालांकि हवा की हल्की रफ्तार कभी कभी ठंडक का अहसास करा रही है। लेकिन तेज धूप के बीच यह बेअसर साबित होती है। मौसम में शुष्की आने से इसका असर लोगों की सेहत पर भी पड़ेगा। तापमान में बढ़ोत्तरी होने के असर से अब सर्दी कम महसूस हो रही है। इसी कारण से मौसम में भी गरमाहट है।