मेरठ

IPL: इस महिला के कारण 8 करोड़ से ज्यादा में बिका यह खिलाड़ी

इस महिला के कारण आईपीएल-2018 में इस खिलाड़ी की बोली आठ करोड़ से ज्यादा की लगी है।

मेरठJan 31, 2018 / 03:51 pm

Kaushlendra Pathak

मेरठ। बहुत पुरानी कहावत है कि हर कामयाब शख्स के पीछे एक महिला का हाथ होता है। शायद इसी का परिणाम है कि इस महिला की वजह से वेस्ट यूपी के मेरठ के एक खिलाड़ी को आईपीएल-2018 में साढ़े आठ करोड़ में रिटेन किया गया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की, जिसकी कामयाबी के पीछे इस महिला का बहुत बड़ा हाथ है। इस महिला का नाम है रेखा, जो भुवनेश्वर कुमार की बड़ी बहन है। अपनी बहन की बदौलत ही भुवनेश्वर आज कामयाब हो पाए हैं।
 

अपनी बचत के पैसों भुवी के लिए सामान खरीदती थीं रेखा

भुवनेश्वर कुमार की बड़ी बहन ने मदद नहीं की होती तो शायद आज वह उस मंजिल पर नहीं पहुंचा होता, जहां पूरी दुनिया उसकी तारीफ कर रही है। दरअसल, जब भुवनेश्वर कुमार ने क्रिकेट की शुरुआत की थी तब उनके घर की आर्थिक स्थिति इतनी मजबूत नहीं थी कि परिवार उनके इस खेल का भार उठा पाता। लेकिन, बड़ी बहन रेखा अधाना भुवी की मेहनत और जज्बे को देखकर उसे बड़ा क्रिकेटर बनते देखना चाहती थी। रेखा ने न सिर्फ घर से छह किलोमीटर दूर भामाशाह पार्क क्रिकेट एकेडमी में भुवी को दाखिला दिलाया, बल्कि वे रोजाना यहां लेकर भी जाती थीं। इसी बीच महंगे स्पोर्ट्स के सामान के लिए पैसे कम पड़ जाते थे तो वे अपनी बचत से भुवनेश्वर के लिए सामान खरीदकर देती थीं। बड़ी बहन की इस सहायता के बाद भुवी ने भी मैदान में पसीना बहाने में कोर्इ कसर नहीं छोड़ी और जूनियर क्रिकेट खेलते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट तक आ पहुंचा। आज वह टीम इंडिया का नंबर एक तेज गेंदबाज बन चुके हैं।
 

this player sold in 55 crore due to this woman
भुवी से सात साल बड़ी हैं रेखा

टीम इंडिया के स्विंग मास्टर भुवनेश्वर कुमार से सात साल बड़ी बहन रेखा ने बचपन में ही उनकी क्रिकेट प्रतिभा को पहचान लिया था। इसलिए, वे भुवी की क्रिकेट प्रैक्टिस पर जोर देती थीं। वहीं पिता किरनपाल सिंह बागपत में पुलिस विभाग में तैनात थे। पिता के पास इतना समय नहीं था कि वह भुवनेश्वर को क्रिकेट सिखाने के लिए एकेडमी तक ले जाते। पिता की व्यस्तता के चलते भुवनेश्वर कुमार को क्रिकेट सिखवाने का जिम्मा रेखा ने खुद लिया। उस समय भुवनेश्वर की उम्र 13 साल की थी। भामाशाह पार्क क्रिकेट एकेडमी में एडमिशन दिलाने के बाद वह शाम को रोजाना यहां लाती और उन्हें घर लेकर जाती थीं।
 

this player sold in 55 crore due to this woman
बहन ने बनाया कामयाब

कोच संजय रस्तोगी का कहना है कि भुवनेश्वर मैदान के अंदर जितनी मेहनत करता था, उसकी बहन मैदान के बाहर उसकी मदद करती थी। इस दौरान रेखा भूवी का बेहद ख्याल रखती थी और उसकी प्रोग्रेस के बारे में लगातार पूछती रहती थी। कभी-कभी भुवनेश्वर को स्पोर्ट्स का सामान के लिए पैसे कम पड़ जाते थे तो वे अपनी बचत के पैसों से भुवनेश्वर को जूते व अन्य सामान दिलवाती थी। बहन के इसी जज्बे से भुवनेश्वर को मैदान में लगातार बेहतर करने की प्रेरणा मिली और उन्होंने सफलता की सीढ़ी चढ़नी शुरू की। भुवनेश्वर ने यूपी अंडर-14 व अंडर-16 टीम के लिए खेलते हुए यूपी रणजी टीम में जगह बनार्इ। आज भुवनेश्वर टीम इंडिया के सबसे बड़े बॉलर बन गए हैं। बहन के जज्बे और भार्इ की मेहनत ने लोगों को प्रेरणा भी दी है।

Home / Meerut / IPL: इस महिला के कारण 8 करोड़ से ज्यादा में बिका यह खिलाड़ी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.