गिरफ्तार आबकारी इंस्पेक्टर समेत तीनाें पुलिसकर्मी किए गए काेर्ट में पेश
- अवैध शराब बेचने के आरोपी से डकारी थी रिश्वत
- मेरठ की स्पेशल कोर्ट ने सुनवाई के बाद भेजा जेल
- बुलंदशहर पुलिस ने रात में किया था गिरफ्तार

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ ( Saharanpur ) बुलंदशहर में गांव जीतगढ़ी में हुए शराब कांड के आरोपियों से लाखों रुपये की रिश्वत लेने के आरोपी आबकारी इस्पेक्टर सुरेश सिंह चौहान, हेड कास्टेबल खेम सिंह और सिपाही अनुज को पुलिस ने मेरठ की स्पेशल कोर्ट में पेश किया। जहां से तीनाें काे जेल भेज दिया गया। आरोपियों के वकील ने मजिस्ट्रेट के सामने कहा कि तीनाें पुलिसकर्मियाें काे झूठा फंसाया गया है लेकिन उनकी दलील को अनसुना कर दिया गया।
ये था मामला
बुलंदशहर जिले के गांव जीतगढ़ी में हुए शराब कांड के दिन नकली शराब के साथ तस्कर को पकड़ने के बाद लाखों रुपये की डील करके छोड़ने के मामले में बुलंदशहर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। आबकारी इंस्पेक्टर सुरेश सिंह चौहान, हेड कांस्टेबल खेम सिंह तथा सिपाही अनुज के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम व आबकारी अधिनियम के तहत के तहत रिपोर्ट दर्ज की और पुलिस ने तीनों आरोपियों को रात में ही गिरफ्तार कर लिया। तीनों की निशानदेही पर आबकारी के गोदाम से ही शराब की वही आठ पेटी भी बरामद भी कर ली गई।
यह भी पढ़ें: आगरा एसएसपी ने तैयार कराया ऐसा सॉफ्टवेयर अब अपराध करके आसानी से नहीं भाग सकेंगे अपराधी
दरअसल, शुक्रवार को इंस्पेक्टर ने अनूपशहर ने गांव अनिवार की धर्मशाला में दबिश डालकर शराब की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया था। मौके से विमल राघव नाम के तस्कर को पकड़ कर भारी मात्रा में शराब भी बरामद की थी। पूछताछ में विमल ने बताया कि आठ जनवरी को जब शराब कांड हुआ था तो उसके पास भी नोएडा की उसी फैक्ट्री कि आठ पेटी अपमिश्रित शराब आई थी। जब छापेमारी शुरू हुई तो विमल शराब को ठिकाने लगाने जा रहा था कि तभी आबकारी इंस्पेक्टर सुरेश सिंह चौहान तथा दो सिपाहियों ने उसकी वैगनआर गाड़ी को चेकिंग के उद्देश्य से रास्ते में रोक लिया।
यह भी पढ़ें: स्कूटी से ट्यूशन जा रही छात्रा को कैंटर ने कुचला, कमिश्नर और डीआईजी ने कार से भिजवाया अस्पताल लेकिन हाे गई माैत
गाड़ी से आठ पेटी शराब पकड़ कर उसे भी आबकारी गोदाम ले गए। वहां तीन घंटे बैठाने के बाद तीन लाख रुपये लिए और शराब को वहीं रख उसे छोड़ दिया था। विमल की निशानदेही पर गोदाम से वही आठ पेटी शराब भी बरामद हो गई। इसके बाद आबकारी इंस्पेक्टर व दोनों सिपाहियों को गिरफ्तार कर लिया गया। इंस्पेक्टर अनूपशहर की तरफ से तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। इसी मामले में अभ तीनाें काे स्पेशल काेर्ट में पेश किया गया था जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।
अब पाइए अपने शहर ( Meerut News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज