रविवार को नोएडा एसटीएफ को मेरठ में साल्वर गैंग के सदस्यों के होने का इनपुट मिला। जिसमें एसटीएफ को जानकारी लगी कि साल्वर गैंग के कुछ लोग दूसरे अभ्यर्थी के स्थान पर परीक्षा देने के लिए मेरठ में मौजूद हैं। इसी बिना पर एसटीएफ नोएडा की यूनिट ने एएसपी आरके मिश्रा के निर्देशन पर मेरठ के टीईटी सेंटरों पर नजर रखनी आरंभ की। इसके बाद महानगर के थाना नौचंदी क्षेत्र के गढ़ रोड स्थित रामसहाय इंटर कॉलेज में साल्वर गैंग के सदस्यों के होने का पता चला तो टीम ने कालेज को घेर लिया और इसी दौरान टीम को तीन संदिग्ध युवक दिखाई दिए। इसके बाद टीम ने इन पर नजर रखनी शुरू की। इस दौरान साल्वर गैंग का एक सदस्य परीक्षा देने के लिए सेंटर के अंदर चला गया। जिसके बाद एसटीएफ ने उसको धर दबोचा। पूछताछ में युवक ने अपने दो अन्य साथियों के नाम भी बताए। जिसके बाद उन दोनों को भी पकड़ लिया गया।