मेरठ में गत रविवार को पारा 43.1 डिग्री तक पहुंच गया था। रविवार को लगातार पांच दिन से पड़ रही भीषण गर्मी और उत्तरी पूर्वी गर्म हवाओं के थपेड़ें लोगों केा झुलसा रहे थे। रविवार को आलम ये था कि अवकाश का दिन होने के बाद भी दिन में सड़कों और बाजारों में गर्मी का सन्नाटा छाया रहा। लोग घरों के बाहर निकलने की हिम्मत नहीं जुटा पाए।
सोमवार को सुबह से ही आसमान में बादल छाए तो तापमान की बढ़ोत्तरी में ब्रेक लग गया। मेरठ और पश्चिमी उप्र का मौसम सोमवार को तेजी से बदल गया। सुबह के समय आसमान में बादल छाए रहे और कई स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हुई। सोमवार को जिले का अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री रहा। उमस के कारण लोग बेहाल होते नजर आए। शाम को भी तेज ठंडी हवाओं ने मौसम को खुशनुमा बना दिया। निम्न दबाव का क्षेत्र बनने रात आठ बजे तेज हवाओं चली। जिससे मौसम में नरमी आ गई। मौसम विभाग के अनुसार अब चार दिन तक हीटवेव और लू से निजात मिलेगी। एनसीआर में आज मंगलवार को आंधी और बूंदाबांदी के आसार है। यह राहत कुछ देर की होगी। गर्मी से कोई विशेष राहत मिलने की उम्मीद नहीं है।