scriptGold Rate Today : सोना चांदी के दामों में फिर तेजी,हैरानी करने वाला सराफा बाजार भाव | Today gold and silver price | Patrika News

Gold Rate Today : सोना चांदी के दामों में फिर तेजी,हैरानी करने वाला सराफा बाजार भाव

locationमेरठPublished: Feb 23, 2022 10:03:30 am

Submitted by:

Kamta Tripathi

Gold Rate Gold Price Today in Meerut मेरठ के सराफा बाजार में पिछले दो दिन से सोना चांदी के दामों में कमी आ रही थी। आज दोनों धातुओं के दाम फिर से बढ़ गए। सोने की कीमत में आज 260 रुपये की वृद्धि हुई और इसके दाम आज 51520 रुपये प्रति दस ग्राम हो गईं। वहीं चांदी की कीमत में 770 रुपये की वृद्धि हुई और यह 65870 रुपये के उच्च स्तर पर पहुंच गई। सोना चांदी के भाव हैरान करने वाला है। इन दिनों सोना 51 हजारी और चांदी की कीमतें 65 हजार के ऊपर पहुंच गए हैं। सोना चांदी की कीमतों का असर बाजार में डिमांड पर भी पड

Gold Rate Today : सोना चांदी के दामों में फिर तेजी,हैरानी करने वाला सराफा बाजार भाव

Gold Rate Today : सोना चांदी के दामों में फिर तेजी,हैरानी करने वाला सराफा बाजार भाव

Gold Rate Gold Price Today in Meerut पिछले दो दिन से सोना—चांदी की बढ़ती कीमतों पर ब्रेक लगा है। लेकिन इस दो दिन में सोना और चांदी की कीमतों में कमी के बाद भी दाम आसमान पर है। 24 कैरेट सोने की कीमत इस समय 51,520 रुपये है। वहीं चांदी के दाम भी 65,870 प्रति किग्रा हैं। गत 21 फ़रवरी को सोने के दाम 290 रुपये गिरकर 51,300 रुपये तक पहुंच गए थे।
इससे पहले 20 फ़रवरी को 24 कैरेट सोने की कीमत 51,590 रुपये थी। वहीं 19 फ़रवरी को भी सोने के दाम 51,590 स्थिर रहे। जबकि 18 फ़रवरी को सोने की कीमत में 800 रुपये की वृद्धि हुई थी और ये 51,590 रुपये तक पहुंच गए थे। अब इस समय 24 कैरेट सोने की कीमत 51 हजार रुपये से अधिक पर बनी हुई है। जिसके चलते सराफा बाजार में हलचल है। वहीं बात चांदी की करें तो 21 फ़रवरी को दाम 65,420 रुपये प्रति किग्रा थे। 19 और 20 फ़रवरी को 65,370 रहे थे।
यह भी पढ़े : Petrol Diesel Price : बेलगाम होगी पेट्रोल डीजल की कीमतेंं,24 घंटे में क्रूड आयल के दाम में बेतहाशा वृद्धि

18 फ़रवरी को चांदी की कीमत में 570 रुपये की वृद्धि हुई थी उसके बाद दाम 65,370 तक पहुंच गए थे। जबकि 17 फ़रवरी 320 रुपये की बढ़त के साथ ये 64,800 रुपये प्रति किग्रा थे। इससे पहले 16 फ़रवरी को 1280 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई थी जिसके बाद 64,480 हो गए थे। सोना चांदी के दामों का बढ़ता भाव सराफा बाजार में हलचल मचा रहा है। एक बार तो यह 52 हजार रुपये से भी ऊपर तक पहुंच गया था। लेकिन उसके बाद कुछ दाम में नियंत्रण हुआ तो यह 48 हजार रुपये प्रति दस ग्राम से नीचे आ गए थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो