scriptToday Gold Silver Rate : सोना 40 हजारी तो चांदी 50 हजारी होने को बेताब, जानें, आज कितना बढ़ा दाम | Today Gold Silver Rate 5 october 22 Carat 10 Gram gold rate | Patrika News

Today Gold Silver Rate : सोना 40 हजारी तो चांदी 50 हजारी होने को बेताब, जानें, आज कितना बढ़ा दाम

locationमेरठPublished: Oct 05, 2019 11:08:32 am

Submitted by:

Ashutosh Pathak

Highlights

सोने-चांदी के भाव में फिर तेजी
जानिए क्या हैं सोना-चांदी के भाव
अभी और बढ़ सकते हैं Gold-Silver price

मेरठ। सर्राफा बाजार में सोना-चांदी ( Gold-Silver ) के दाम ने बढ़ना शुरू किया कम होने का नाम नहीं ले रहा। त्योहारी सीजन ( Festive Season ) में भी दाम ऊंचाई पर है। आज फिर सोने के दाम ( Gold Rate ) में बढ़ोतरी हुई। अंतरराष्ट्रीय बाजार ( International market ) में सोना और चांदी के का भाव चढ़े हुए हैं। सर्राफा बाजार में आज सोना फिर मजबूत हुआ। जहां 5 अक्‍टूबर 2019 ( शनिवार ) को 22 कैरेट सोने (10 ग्राम) के दाम ₹ 37,180 रुपये रहे। जबक‍ि 24 कैरेट सोने (10 ग्राम) के दाम 39,060रुपये रहे।
बात करें पिछले दो दिनों के सोने के दाम की तो

22 Carat (10 Gram)

4 October 2019- ₹ 36,840

3 October 2019- ₹ 36,860

24 Carat (10 Gram)

4 October 2019- ₹ 38,660

4 October 2019- ₹ 38,660

अगर आज यानी 5 अक्‍टूबर 2019 को Silver Rate की बात की जाए तो सोने के साथ ही चांदी ( Silver Rate ) भी बादार में चढ़ी हुई है। मेरठ सर्रफा बाजार में एक किलोग्राम चांदी की कीमत 47,580 रुपये है। जबकि 4 अक्‍टूबर 2019 को मेरठ में एक किलो चांदी के दाम 46460 रुपये रहा। चांदी में करीब 1,120 रुपये की तेजी देखी गई। जबकि 3 अक्‍टूबर को यह 46470 ( Silver Price ) रुपये थे।
नोट: सोने और चांदी के दाम बढ़ने की संभावना को लेकर पत्रिका की तरफ से कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो