scriptToday is weather in Meerut on Diwali | Diwali Weather Update : तेज धूप के साथ दीवाली के दिन की शुरूआत, तापमान वृद्धि के आसार | Patrika News

Diwali Weather Update : तेज धूप के साथ दीवाली के दिन की शुरूआत, तापमान वृद्धि के आसार

locationमेरठPublished: Oct 24, 2022 09:23:57 am

Submitted by:

Kamta Tripathi

Diwali Weather Update today आज दीवाली के दिन की शुरूआत तेज धूप के साथ हुई। वहीं तापमान में भी वृद्धि के आसार बन रहे हैं। तेज धूप के चलते मेरठ का तापमान सुबह 8ः30 बजे 32 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री रहा। दिन में तापमान के और अधिक बढ़ने के आसार बन रहे हैं। वायु गुणवत्ता सूचकांक इस समय 200 के आसपास है। मौसम विभाग की माने तो आज दिन में मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा और दीवाली पर तापमान बढे़गा।

Diwali Weather Update : तेज धूप के साथ दीवाली के दिन की शुरूआत, दिन में तापमान ब्ढ़ने के आसार
Diwali Weather Update : तेज धूप के साथ दीवाली के दिन की शुरूआत, दिन में तापमान ब्ढ़ने के आसार
Diwali weather update today आज मेरठ में दीवाली दिन की शुरूआत तेज धूप के साथ हुई है। ये हाल सिर्फ मेरठ ही नहीं बल्कि पूरे पश्चिमी उप्र और एनसीआर के जिलों का है। आज दीवाली पर मौसम बिल्कुल साफ है। हालांकि दिन में हल्की तेज हवा का अनुमान जताया जा रहा है। लेकिन इससे तापमान वृद्धि रोके जाने की संभावना नहीं है। दीवाली पर्व पर तेज धूप के साथ दिनभर मौसम सामान्‍य बना रहने की संभावना है। हालांकि मेरठ के देहात के इलाकों में सुबह के समय कोहरा की दस्तक शुरू हो गई है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.