मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि आने वाले दिनों में हवा की रफ्तार कुछ तेज होगी। गुरुवार को मेरठ का अधिकत तापमान 26 डिग्री तक पहुंच गया। जबकि न्यूनतम तापमान दोपहर को 11 डिग्री तक पहुंच गया था। सुबह हल्की सी धुंध कुछ देर तक छाई उसके बाद जल्दी धूप निकलने से तापमान में बढ़ोत्तरी शुरू हो गई। हवा में नमी का स्तर 35 से 87 प्रतिशत तक है।
यह भी पढ़े : सस्ती और बेहतर दवा के लिए आईएमए को दिए ये सुझाव, जेनरिक दवाइयों को बढ़ावा देने की मांग मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में सुबह के समय हल्का कोहरा और धुंध रहेगी। उसके बाद पूरे दिन मौसम साफ रहेगा। शुक्रवार को भी अधिकतम तापमान 26 व न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक रहने की संभावना है। बात एक्यूआई की करें तो मौसम की बदली परिस्थिति के कारण एनसीआर और पश्चिमी उप्र के अधिकांश जिलोंं में यह खराब स्तर पर पहुंच गया है। इस समय इन जिलों का एक्यूआई 300 के पार पहुंच चुका है। यह अपने वाले दो दिन तक और बिगड़ेगा।