मेरठ

ट्रैफिक पुलिस ने जेई का काटा चालान तो उसने थाने और चौकी में कर दिया अंधेरा

Highlights

मेरठ के मेडिकल बिजलीघर में तैनात है अवर अभियंता
चालान कटने के बाद थाने और चौकी की बिजली काटी
थाने और चौकी पर बिजली विभाग का लाखों रुपया बकाया

मेरठSep 20, 2019 / 11:36 am

sanjay sharma

मेरठ। नए वाहन अधिनियम के कारण रोज नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। वाहन चालकों और पुलिसकर्मियों से इस मामले में कई जगहों पर झड़पें भी हो रही हैं। मामले भी बड़े दिलचस्प टाइप के सामने आ रहे हैं। मेरठ में गुरूवार की रात एक ऐसा ही मामला तेजगढी चौराहे पर हुआ। जहां ट्रैफिक के हवलदार ने विद्युत विभाग के एक जेई की स्कूटी का चालान काट दिया। विद्युत विभाग के जेई ने भी अपने अधिकारों का प्रयोग करते हुए मेडिकल थाने की और तेजगढ़ी पुलिस चौकी की बिजली काट दी। थाने और चौकी की बिजली कटते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। इस पर थानाध्यक्ष ने जानकारी अपने आलाधिकारियों को दी। जिस पर बिजली विभाग के अधिकारियों से बात की गई। हालांकि अधिकारियों के हस्ताक्षेप के कारण थाने की बिजली तो जोड़ दी गई। लेकिन चैकी पर बिजली चोरी का तर्क देते हुए जेई ने यहां की बिजली जोडऩे से साफ मना कर दिया।
यह भी पढ़ेंः बेटी पैदा होने के बाद पिता ने लिया गोद में तो मां की निकल गई चीख

सहारनपुर निवासी सोमप्रकाश गर्ग मेडिकल क्षेत्र के बिजलीघर पर जेई हैं। गुरुवार को स्कूटी से जा रहे थे। तेजगढ़ी चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल राजेश कुमार ने हेलमेट और प्रदूषण जांच न होने पर उनका चालान काट दिया। इसके बाद जेई ने कर्मचारियों को बुलाकर मेडिकल थाना और तेजगढ़ी चैकी की बिजली कटवा दी। मेडिकल इंस्पेक्टर ने इसकी जानकारी अपने अधिकारियों को दी। इसके बाद विभाग के अधिकारियों ने जेई को बिजली जोडऩे को कहा। जेई ने थाने पर करीब डेढ़ लाख रुपये बिजली का बकाया बिल बताया। जबकि तेजगढ़ी चौकी पर बिजली चोरी करने की बात कहकर बिजली काटने का तर्क दिया।
यह भी पढ़ेंः पुलिस ने पकड़ा ‘खरगोश’ तो पकड़ में आया गैंग और बरामद हुआ ये कीमती सामान

चालान काटने वाले हेड कांस्टेबल राजेश कुमार का आरोप है कि जेई शराब के नशे में थे। वह उन्हें धमकी दे रहा था। ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन में चालान काटा गया था। वहीं जेई सोमप्रकाश का कहना है कि सिर में एलर्जी के चलते उन्होंने हेलमेट नहीं पहना था। नशे की बात गलत है। तेजगढ़ी चौकी पर मीटर नहीं है, चोरी से बिजली चला रहे हैं।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Home / Meerut / ट्रैफिक पुलिस ने जेई का काटा चालान तो उसने थाने और चौकी में कर दिया अंधेरा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.