मेरठ

एनए-58 पर निकल रहे हैं तो पहले यह खबर जरूर पढ़ लें

दिल्ली से हरिद्वार तक का सफर तिगुने समय में होता है पूरा, कट बंद नहीं होने से लगता है जाम

मेरठMar 04, 2018 / 08:01 pm

sanjay sharma

मेरठ। यदि आप दिल्ली से हरिद्वार के लिए निकल रहे हैं या फिर मेरठ से दिल्ली या गाजियाबाद जा रहे हैं तो एनएच-58 पर निकलने से पहले इस हाइवे पर लगने वाले जगह-जगह जाम के बारे में भी जान लें। इस हाइवे पर आए दिन लगने वाले जाम से मेरठ और गाजियाबाद के पुलिस अधिकारी भी परेशान हो गए हैं। हालात यह है कि अब कहीं भी जाम लगे, पुलिस के जवान और अधिकारी वहां से गायब रहते हैं। हाइवे पर जगह-जगह खुले कट की वजह से लगने वाले जाम के कारण मेरठ से गाजियाबाद का सफर तीन से चार घंटे में पूरा हो रहा है। बाहर से आने वाले वाहन चालकों को दो घंटे तो मोदीनगर पार करने में लग जाता है। ऐसा ही हाल मुरादनगर का है। वहां पर पुलिस और हाइवे अथारिटी विभाग ने कई बार अवैध रूप से खुले हुए कट को बंद करा दिया, लेकिन वाहन चालक और गन्ने की बुग्गियां इन कटों को फिर से खोल लेते हैं। जिसके चलते गलत दिशा में वाहन चालकों के आने के कारण जाम के हालात पैदा हो जात हैं।
यह भी पढ़ेंः जिग्नेश आैर भीम आर्मी की गुपचुप बैठकों ने उड़ार्इ भाजपा आैर बसपा की नींद!

दिनभर रेंगते रहे वाहन

होली की छुट्टी के बाद अपने काम पर वापस हो रहे लोगों के कारण हाइवे पर सुबह से ही वाहनों का दोनों तरफ से भारी दबाव रहा। जिसके चलते पहले राजनगर एक्सटेंशन चौराहे पर वाहन चालकों को जाम से जूझना पड़ा। इसके बाद मुरादनगर आयुध निर्माणी से लगा जाम मोदीनगर तक पहुंच गया। दोनों ओर वाहन की बड़ी-बड़ी कतारें लगी रही। मुरादनगर से मोदीनगर तक का 12 किमी का सफर जहां अमूमन 5 से 8 मिनट में पूरा हो जाता है। रविवार को जाम के कारण यह सफर पूरा करने में करीब तीन घंटे लग गए। जाम में फंसे वाहन रेंगते रहे और व्यवस्था को कोसते रहे। मुरादनगर से मोदीनगर और मोहिउद्दीनपुर पुर तक जाम में फंसे वाहन चालकों की मदद के लिए कहीं कोई पुलिसकर्मी तैनात नहीं था।
यह भी पढ़ेंः दरोगा की पत्नी की हत्या करने वाले की पुलिस से बढ़िया सेटिंग थी, इलाके के लोग थे एेसे परेशान…

कई एंबुलेंस भी जाम में फंसी

हाइवे पर लगे जाम में इस दौरान कई एबुंलेंस भी फंसी रही जो मरीजों को लेकर दिल्ली जा रही थी। वाहन चालकों ने सहयोग करते हुए स्वयं एबुंलेंस को आगे निकालने में मदद की।
एडीजी ने कहा

हाइवे पर लगने वाले जाम के बारे में जब एडीजी प्रशांत कुमार से बात की गई तो उनका कहना था हाइवे पर स्थित सभी थानों को अपने-अपने क्षेत्र में जाम न लगने के आदेश दिए हुए हैं। जिस थाना क्षेत्र में जाम लगता है वहां उसकी जिम्मेदारी होगी जाम खुलवाने की। हाइवे पर खुले सभी अवैध कटों को बंद करने के आदेश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ेंः Rashtrodaya Live: देशभक्ति, संस्कृति, समरसता आैर भगवा का नया अध्याय मेरठ से

 

 

 

 

 

Home / Meerut / एनए-58 पर निकल रहे हैं तो पहले यह खबर जरूर पढ़ लें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.