scriptहार्इटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो किसानों की मौत | Two farmers killed due to hitting high tension line | Patrika News

हार्इटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो किसानों की मौत

locationमेरठPublished: May 10, 2018 08:03:05 pm

Submitted by:

sanjay sharma

ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगाया, अफसरों से भिड़े, आश्वासन पर जाम खुला
 

meerut
मेरठ। मेरठ के कंकरखेड़ा थाना अंतर्गत जंगेठी गांव के जंगल में खेत पर काम कर रहे दो किसान युवक बंटी और सोनू की हार्इटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौत हो गई। किसानों की मौत के बाद ग्रामीणों और परिजनों ने हंगामा करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया और अधिकारियों के मौके पर आने की मांग करने लगे। हंगामा कर रहे किसानों का आरोप था कि आए दिन बिजली विभाग के कारण किसी न किसी की मौत हो रही है। बिजली विभाग को कई बार शिकायत की गई, लेकिन वह फिर भी तारों को ठीक नहीं कर रहा। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष कंकरखेड़ा ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने दोनों मृतक किसान युवकों की लाश उठाने से मना कर दिया। ग्रामीण मृतक किसान के परिजनों को मुआवजा देने की मांग पर अड़े हुए थे। बिजली विभाग के एसडीओ को पुलिस अधिकारियों ने मौके पर बुलाया। घटनास्थल पर पहुंचे बिजली विभाग के एसडीओ को भी ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा।
यह भी पढ़ेंः ‘विपक्ष भ्रम में न रहे, हम उन्हें एेसी मात देंगे कि हवा भी नहीं लगेगी’

यह भी पढ़ेंः खेत से अचानक निकले तीन नकाबपोश, युवक के साथ किया यह काम, क्यों हुआ हैरत में पड़ जाएंगे

हार्इटेंशन लाइन से झुलसे आैर तड़पते रहे

जंगेठी गांव निवासी किसान बंटी और सोनू अपने खेत में काम कर रहे थे। उनके खेत से हाईटेंशन लाइन जा रही है। खेत में काम करते हुए दोनों युवक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए और बुरी तरह झुलस गए। बिजली की लाइन से झुलसे युवक काफी देर तक घटनास्थल पर ही पडे़ तड़फते रहे। उन्हें कोई उठाने वाला या अस्पताल ले जाने वाला नहीं था। इसी दौरान कुछ ग्रामीण वहां से गुजरे तो उन्होंने दोनों को झुलसे पड़े देखा। जिस पर इसकी खबर गांव में की गई। दोनों किसानों के परिजनों का जब उनकी मौत की खबर लगी तो परिवार में हाहाकार मच गया। परिवार खेत की ओर दौड़ा। बहदवास परिवार के लोग दोनों का अस्पताल ले जाने की तैयारी करने लगे लेकिन तब तक दोनों किसान दम तोड़ चुके थे।
यह भी पढ़ेंः भाजपा विधायक पर वोटों की खरीद-फरोख्त के आरोप, ग्रामीण अब करेंगे इस पर महापंचायत

यह भी पढ़ेंः बसपा के पूर्व विधायक पर लगी रासुका के बाद मेयर पत्नी ने भाजपा नेताआें आैर अफसरों पर लगाए ये गंभीर आजली विभाग की लापरवाही से हादसा

ग्रामीणों का आरोप था कि बिजली विभाग की लापरवाही से हादसे हो रहे हैं। हाईटेंशन लाइन के तार खेत में काफी नीचे तक आ गए है। जिससे फसल भी जलकर नष्ट हो जाती है। इसकी शिकायत वह कई बार कर चुके हैं लेकिन विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं देता।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो