उन्होंने बताया कि पिछले नौ साल से वो बिना किसी बाहरी वित्तीय सहायता के काम कर रहे हैं। उदयत फाउंडेशन दिल्ली और एनसीआर के क्षेत्रों में उचित कार्यान्वयन संरचना के माध्यम से औषधीय वृक्षारोपण विकसित करने के लिए काम किया है। इससे पहले 24 जुलाई 2020 को उदयत ने विभिन्न स्थानीय अधिकारियों, पुलिस कर्मियों, आरडब्ल्यूए संघों और हंस राज हंस जैसी हस्तियों को शामिल करते हुए औषधीय पौधों का वृक्षारोपण अभियान चलाया था जिसमें 12000 औषधीय पौधे लगाए। उदयत ने एचआईवी किड्स ऑफ डिज़ायर फाउंडेशन के लिए मानसिक स्वास्थ्य और सॉफ्ट स्किल्स और व्यक्तित्व निर्माण अभ्यास पर विशेषज्ञ सत्र आयोजित किए। महिला सशक्तिकरण के लिए उनके अधिकारों के लिए लड़ाई में हमेशा महिलाओं की मदद की है।
यह भी पढ़े : Meerut ATS Center : प्रदेश की सुरक्षा का हब बनेगा मेरठ, एटीएस सेंटर बनने से दिल्ली को होगा लाभ रोहित ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मासिक धर्म स्वच्छता पर विशेषज्ञ वार्ता एक सत्र आयोजित करने के लिए टाटा पावर डीडीएल और जस्ट इवेंट्स के साथ सहयोग किया। कोविड 19 के दौरान सरकार के सहयोग के लिए मलिन बस्तियों में टीकाकरण अभियान चलाया गया। 3 महीने के रिकॉर्ड समय में 15 से 17 वर्ष की आयु के 1.3 लाख बच्चों का टीकाकरण किया गया। इसी तरह से एनसीआर और दिल्ली में पांच कैंसर स्क्रीनिंग शिविरों का आयोजन किया गया है। मलिन बस्तियों में 5 से 15 वर्ष की आयु के बच्चों पर मुफ्त पौष्टिक खाद्य पदार्थ वितरित कर रहा है। उन्होंने बताया कि अब संस्था औषधीय पौधे लगाकर पर्यावरण को प्रदूषण से मुक्ति पर काम करेगी।