scriptस्वास्थ्य विभाग आपके घर आकर पूछेगा- कैसी हेल्थ है आपकी और परिवार की आैर देगा यूनिक आर्इडी, देखें वीडियो | Under Ayushman Health Department will ask your health give unique ID | Patrika News

स्वास्थ्य विभाग आपके घर आकर पूछेगा- कैसी हेल्थ है आपकी और परिवार की आैर देगा यूनिक आर्इडी, देखें वीडियो

locationमेरठPublished: Feb 28, 2019 12:07:26 pm

Submitted by:

sanjay sharma

घातक बीमारियों की वेलनेस सेंटर पर चिकित्सीय जांच
 

meerut

स्वास्थ्य विभाग आपके घर आकर पूछेगा, कैसी हेल्थ है आपकी और परिवार की आैर देगा यूनिक आर्इडी

केपी त्रिपाठी, मेरठ। आजकल के खानपान का असर लोगों के स्वास्थ्य जीवन पर पड़ रहा है। जिसका कारण लोगों में गंभीर बीमारियां जन्म ले रही हैं। आजकल ऐसा कोई परिवार नहीं है जिसके यहां कोई बीमार न हो। हालात यह है कि लोगों की कमाई का रुपया बीमारी के इलाज में जा रहा है। केंद्र सरकार की स्वास्थ्य योजना के तहत अब सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने एक योजना बनाई है।
यह भी पढ़ेंः Pulwama Revenge: महिला पुलिसकर्मियों ने खाए खुशी में लड्डू, युवाआें ने प्रधानमंत्री मोदी के लिए कही ये बड़ी बात

इस योजना के तहत अब परिवार के हर व्यक्ति का स्वास्थ्य चेकअप स्वास्थ्य विभाग करेगा। अच्छी बात यह है कि विभाग की टीम आपके घर आएगी। यह टीम परिवार के प्रत्येक व्यक्ति के सेहत की जांच करेगी। अगर कोई बीमारी है तो उसका इलाज वेलनेस सेंटर पर किया जाएगा। अगर आपके घर आकर कोई आपके परिवार की सेहत के बारे में पूछे तो परेशान न हो। सरकार ने 15-50 वर्ष तक के सभी महिला-पुरूषों के स्वास्थ्य जांच करने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ेंः Pulwama Revenge: पूर्व सैन्य अफसरों ने कहा- अभी रुकना नहीं है…आैर स्ट्राइक करनी होंगी

आयुष्मान योजना के तहत लोगों को बीमारियों से बचाने के लिए सरकार ने ये कदम उठाया है। इस जांच का मकसद शुगर, बीपी, कैंसर व टीबी जैसी और होने वाली घातक बीमारियों को रोकना है। जांच के बाद हर परिवार को एक यूनिक आईडी नंबर दिया जाएगा। जिसमें परिवार के हर सदस्य की सेहत का राज होगा। ये सभी कार्य आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग के वेलनेस सेंटर करेंगे।
यह भी पढ़ेंः Pulwama Revenge: चौराहों पर दिखा ऐसा नजारा कि हर कोर्इ देखता रह गया, इन लोगों ने कही ये बड़ी बात, देखें वीडियो

सीएमओ डा. राजकुमार ने बताया कि योजना आयुष्मान भारत के तहत ही है। इसमें आशा कार्यकत्री या सीएचसी, पीएचसी से विभागीय टीम घर-घर जाकर स्वास्थ्य की जांच करेगी। इसके बाद अगर कोई बीमार है तो उसका इलाज वेलनेस सेंटर पर लाकर किया जाएगा। सीएमओ ने बताया कि आजकल जिन बीमारियों के कारण लोग अधिक परेशान हैं उनको प्राथमिकता के आधार पर इलाज के लिए रखा जाएगा। ऐसी बीमारी ब्लडप्रेशर, शुगर, मानसिक बीमारी, टीबी आदि है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो