‘गजवा-ए-हिन्द’ के स्लीपर सेल Agents गिरफ्तार! मिला पाकिस्तानी कनेक्शन, उगले राज
मेरठPublished: Oct 12, 2023 11:23:32 am
यूपी के देवबंद में 'गजवा ए हिंद' के दो स्लीपर सेल को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों बांग्लादेशी युवक हैं। दोनों पाकिस्तान आतंकियों के संपर्क में थे।


बांग्लादेश निवासी गजवा-ए-हिंद के स्लीपर्स सेल से मिली चौकाने वाली जानकारियां।
UP ATS: यूपी एटीएस ने देवबंद में छापेमारी कर गजवा ए हिंद के दो स्लीपर सेल को गिरफ्तार किया है। दोनों बांग्लादेशी युवक हैं। यूपी एटीएस को इनके पास से देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के दस्तावेज बरामद हुए हैं। पूछताछ में पता चला है कि दोनों युवक पाकिस्तानी आतंकी के संपर्क में थे। उसी आतंकी के इशारे पर देश में गजवा ए हिंद का स्लीपर सेल नेटवर्क बनाने की तैयारी कर रहे थे।
एंटी टेररिस्ट स्क्वायड (ATS) को देवबंद में बड़ी सफलता मिली है। एटीएएस ने देवबंद से दो गजवा ए हिंद को संचालित करने वाले दो बांग्लादेशी युवकों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि गजवा—ए—हिंद के दोनों स्लीपर्स पाकिस्तानी आतंकी हैंडलर के इशारे पर बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे। इसके लिए इन युवकों ने स्लीपर सेल नेटवर्क तैयार कर लिया था। एटीएस ने इन दोनों के पास से देश विरोधी गतिविधियों से संबंधित इलेक्ट्रानिक और कागजी दस्तावेज बरामद किए हैं। इनके नेटवर्क से जुड़े लोगों की तलाश की जा रही है।