इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा में सफल होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने जरूरी होंगे। यूपी बोर्ड के नए नियम के अनुसार 10वीं में हिंदी के अलावा किसी एक विषय में फेल होने वाले छात्रों को सफल घोषित किया जाएगा। वहीं 10वीं और 12वीं में 2 विषयों में फेल होने पर छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होने का मौका दिया जाएगा। लेकिन दो से अधिक विषयों में फेल होने पर छात्र को अनुत्तीर्ण घोषित किया जाएगा।
यह भी पढ़े : Meerut Weather Update : जून में बारिश ने तोड़ा 25 साल का रिकार्ड,15 डिग्री कम हुआ तापमान इसके अलावा यूपी बोर्ड परीक्षा में प्रत्येक विषय के लिए 100 अंक निर्धारित हैंं जिसमें 70 अंक लिखित परीक्षा के एवं 30 अंक प्रयोगात्मक परीक्षा के शामिल है। किसी भी विषय में पास होने के लिए छात्र को लिखित और प्रैक्टिकल दोनों परीक्षा में अलग—अलग पास होना जरूरी है। फिलहाल छात्रों को सलाह दी जाती है कि ग्रेडिंग सिस्टम अथवा यूपी बोर्ड रिजल्ट से जुड़ी किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर अपना रिजर्ल्ट चेक कर सकते हैं।