script

अफसरों ने लोगों को चेताया- पाॅलिथीन का इस्तेमाल नहीं छोड़ा तो जाना पड़ सकता है जेल

locationमेरठPublished: Jul 13, 2018 10:10:29 pm

Submitted by:

sanjay sharma

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फैसले पर प्रशासनिक अफसरों ने जनप्रतिनिधियों आैर लोगों के साथ बैठक की
 
 

meerut

पाॅलिथीन का इस्तेमाल नहीं छोड़ा तो जाना पड़ सकता है जेल

मेरठ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रदेश को पाॅलिथीन मुक्त करने के निर्णय के अंतर्गत प्रशासनिक आैर पुलिस अधिकारियों ने गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को पुलिस लाइन में जनप्रतिनिधियों आैर जनता के साथ अहम बैठक की। डीएम अनिल ढींगरा, एसएसपी राजेश कुमार पांडेय के अलावा एसपी सिटी, एसपी देहात समेत तमाम पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने अपने साथ सभी को पाॅलिथीन मुक्त शहर करने की शपथ ली। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि लोग कपड़े, जूट के थैले व कागज के लिफाफों के विकल्प का प्रयोग करें।
यह भी पढ़ेंः कांवड़ यात्रा इस तारीख से हो जाएगी शुरू, शासन आैर प्रशासन की इस बार हैं ये विशेष तैयारियां

तीन चरण में चलेगा अभियान

डीएम ने कहा कि प्रथम चरण में 15 जुलाई से सिर्फ 50 माइक्राॅन तक के पाॅलिथीन प्रतिबन्धित किया जाना है तथा दूसरे चरण में 15 अगस्त से प्लास्टिक व थर्माकोल से बनी थाली, कप प्लेट, कटोरी, गिलास आदि का प्रयोग पूर्ण बन्द होगा। उन्होंने बताया कि तीसरे चरण में दो अक्टूबर से प्रदेश में ऐसे सभी तरह के प्लाास्टिक को प्रतिबन्धित होगा। जनपद में कुल लगभग 62 मैन्युफेक्चरिंग यूनिट व टेडर्स की अलग से बैठक बुलाकर जानकारी देने के संबंधित को निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों ने स्पष्ट चेतावनी भी दी कि यदि आदेश का उल्लंघन होता है तो पाॅलिथीन का इस्तेमाल करने वाले ग्राहक या दुकानदार जेल जाने के लिए तैयार रहें।
यह भी पढ़ेंः Hariyali ka Sach: Patrika Impact: मेरठ प्रशासन ने जनपद को हरा-भरा करने के लिए इतने पौधे लगाने का रखा लक्ष्य

पॅालिथीन बनाने वालों पर भी होगी कार्रवार्इ

डीएम ने कहा कि जिन फैक्ट्री अथवा कंपनियों में पॉलीथिन बनाई जा रही है उन पर भी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष नवीन गुप्ता ने कहा कि इसमें प्रत्येक व्यक्ति को खुद जागरूक होने की जरूरत है, और घर से जब उस शहर में या कहीं भी कोई भी सामान खरीददारी करने के लिए निकलें तो यह सोच कर निकले कि उन्हें सामान कहा से लाना है।

ट्रेंडिंग वीडियो