scriptUP STF will be equipped with AI based criminal data system | UP News: यूपी STF एआई बेस्ड क्रिमिनल डाटा सिस्टम से होगी लैस, एक क्लिक पर मिलेगा शूटर अपराधी का डेटा | Patrika News

UP News: यूपी STF एआई बेस्ड क्रिमिनल डाटा सिस्टम से होगी लैस, एक क्लिक पर मिलेगा शूटर अपराधी का डेटा

locationमेरठPublished: Jul 05, 2023 09:24:00 pm

Submitted by:

Kamta Tripathi

UP News: यूपी एसटीएफ को अब एक क्लिक पर क्रिमिनल का पूरा डेटा मिलेगा। आर्टिफिशिएल इंटेलिजेंस बेस्ड क्रिमिनल डाटा सिस्टम से लैस होगी एसटीएफ।

jl0519.jpg
UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रही यूपीएसटीएफ जल्द ही नए कलेवर और नई ताकत के साथ दिखेगी। अपराध और अपराधियों पर कार्रवाई को और तेज करने के लिए हाल में यूपीएसटीएफ को लेकर मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक की थी। जिसमें उन्होंने यूपीएसटीएफ द्वारा प्रदेश के दुर्दांत अपराधियों, अवैध नशे के साैदागरों, अवैध हथियार तस्करों, परीक्षा माफिया और फर्जी शिक्षकों समेत आतंकवादियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई पर प्रसन्नता जाहिर की। समीक्षा बैठक में योगी सरकार ने एसटीएफ को और मज़बूत करने के लिये बजट जारी कर दिया है। योगी सरकार से बजट मिलते ही यूपी एसटीएफ ने आर्टिफिशिएल इंटेलिजेंस बेस्ड क्रिमिनल डाटा क्रिएशन एंड रिट्रीवल सिस्टम को ख़रीदने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जिससे संगीन वारदात को अंजाम देने वाले शूटर व अपराधी अब एसटीएफ की नजरों से नहीं बच सकेंगे। चंद सेकंड में उनकी पहचान के साथ पूरी कुंडली पुलिस अधिकारियों के सामने होगी। इस तकनीक के जरिए घटना का जल्द खुलासा करने के साथ उसे अंजाम देने वाले अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजने में देर नहीं लगेगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.