scriptपुलिस ने जब मारा छापा तो शराब में मिलाया जा रहा था ये जानलेवा रसायन, मच गया हड़कंप | Urea mixed smuggled liquor in meerut | Patrika News

पुलिस ने जब मारा छापा तो शराब में मिलाया जा रहा था ये जानलेवा रसायन, मच गया हड़कंप

locationमेरठPublished: Aug 23, 2019 01:29:29 pm

Submitted by:

sanjay sharma

खास बातें

मेरठ के लिसाड़ी गेट क्षेत्र का दर्जनों पेटी शराब बरामद
पुलिस की छापेमारी में कई फरार, एक गिरफ्तार
रसायन मिलाने के बाद बोतलों की रिफलिंग हो रही थी

meerut
मेरठ। मेरठ में बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी हो रही है। विभिन्न थाना क्षेत्रों में शराब तस्करों के पकड़े जाने के बाद भी अवैध शराब तस्करी पर लगाम नहीं लग रही है। शराब तस्कर बेखौफ तस्करी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। लिसाड़ी गेट और टीपी नगर क्षेत्रों में शराब तस्करों के बड़े अड्डों में से एक हैं। इन दोनों क्षेत्रों में आए दिन तस्करी की शराब पकड़ी जाती है।
यह भी पढ़ेंः मामूली विवाद के बाद पुलिस ने सीआरपीएफ कमांडो और उसके परिवार पर बरपाया ऐसा कहर…

शराब में मिला रहे थे यूरिया

थाना लिसाड़ी गेट की पिलोखड़ी पुलिस चौकी को सूचना मिली कि शराब तस्कर एक स्थान पर एकत्र होकर बाहर से लाई गई शराब में यूरिया मिला रहे हैं और उसके बाद बोतलों की रिफलिंग कर रहे हैं। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पिलोखड़ी पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इसके बाद वहां से अधिकांश लोग भाग निकले, लेकिन घेराबंदी के दौरान एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक के साथ ही एक महेन्द्रा पिकअप गाड़ी भी मौके से बरामद हुई। इस गाडी में करीब 70 पेटी तस्करी कर लाई गई शराब भरी हुई थी। मौके से काफी मात्रा में यूरिया बरामद किया गया।
यह भी पढ़ेंः दो सगी बहनों के तलाक को लेकर पंचायत ने किया ये फैसला तो हर कोई रह गया दंग

मिलावट के बाद बोतलों की रिफलिंग

पकड़े गए युवक ने बताया कि वे लोग तस्करी की शराब की रिफलिंग कर रहे थे। यूरिया को शराब की बोलत में मिलाकर रिफलिंग कर रहे थे। युवक ने स्वीकार किया वे लोग मेरठ और आसपास के जिलों में शराब की सप्लाई कर रहे हैं। बाहर से लाकर शराब में यूरिया मिलाकर उसकी रिफलिंग करते हैं इसके बाद बाजार में बेच देते हैं। युवक के फरार साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। लिसाड़ी गेट पुलिस के अनुसार कि आरोपी के साथियों की पकड़ के लिए दबिश दी जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो