यूपी में अब तक 2 करोड़ से अधिक लोगों की कोविड जांच, देखें टॉप 10 जिलों में कोरोना का हाल
Highlights:
-फिर भी अब गिनती के रह गए कोरोना मरीज
-तेजी से नीचे गिर रही संख्या
-अब तक मेरठ में मिल चुके 21193 कोरोना मरीज

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ। सितंबर और अक्टूबर में कहर बरपाने वाला कोरोना अब लगता है काबू में आ गया है। मेरठ सहित पूरे पश्चिम उप्र में कोरोना केसों की संख्या अब गिनती की रह गई हैं। एक दिन में पाए जाने वाले पाजिटिव केसों की संख्या तेजी से नीचे गिरकर 15 के करीब पहुंच गई है। शुक्रवार को यह संख्या 25 थी। मेरठ में शनिवार को 15 मरीज डिस्चार्ज होकर घर भी जा चुके हैं। जिले में अभी तक कोरोना के कुल 21193 मरीज मिल चुके हैं। जबकि 20239 मरीज ठीक हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें: रिश्वत लेकर शराब कांड के आराेपियाें काे छोड़ने वाले इंस्पेक्टर समेत तीनाें पुलिसकर्मी भेजे गए जेल, देखें वीडियो
वहीं 402 लोगों की कोरोना की बीमारी के चलते मौत हो चुकी है। कोरोना से होने वाली मौतों के मामले में भी शनिवार का दिन राहत भरा रहा। शनिवार को जिले में कुल 1 कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। बात प्रदेश की करें तो प्रदेश में बीते एक दिन में कुल 1,22,378 सैम्पल की जांच की गई। प्रदेश में अब तक कुल 2,69,75,577 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 323 नए मामले आए हैं। मेरठ में इस समय कोविड-19 का रिकवरी प्रतिशत 97.34 है। जिले में इस समय समय एक्टिव केसों की संख्या 552 है। निजी चिकित्सालयों में 352 लोग ईलाज करा रहे है।, इसके अतिरिक्त मरीज एल-1, एल-2 तथा एल-3 के सरकारी अस्पतालों में अपना ईलाज करा रहे हैं।
यह भी देखें: मिशन शक्ति के तहत महिलाओं का हुआ सम्मान
सीएमओ अखिलेश मोहन ने बताया कि प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड वैक्सीन लगाने का कार्य किया जा रहा है। 22 जनवरी को भी स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन लगाई गई। अब अगले सप्ताह से प्रत्येक गुरूवार व शुक्रवार वैक्सीनेशन का कार्य किया जाएगा, जिसके तहत 28 जनवरी एवं 29 जनवरी को वैक्सीनेशन किया जाएगा। दोनो ने लोगों से अपील की है कि जब तक वैक्सीन की दोनों डोज लग नहीं जाती तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित नहीं हो जाती तब तक कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन अवश्य करें। सभी लोग मास्क पहनें, हाथ साबुन-पानी से धोते रहें तथा लोगों से दो गज की दूरी बनाये रखें।
प्रदेश के शीर्ष संक्रमित 10 जिलों में संक्रमितों की संख्या-
बस्ती- 045
लखनऊ- 040
कानपुर नगर- 015
मेरठ- 015
रायबरेली- 014
वाराणसी- 012
अलीगढ़- 012
सहारनपुर- 012
गोरखपुर- 010
संतकबीर नगर- 010
अब पाइए अपने शहर ( Meerut News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज