scriptआजम खान को कराची में कोठी खरीदने की सलाह, इस संगठन ने की इतनी रकम देने की घोषणा, देखें वीडियो | uttar pradesh navnirman sena amit jani said on sp leader azam khan | Patrika News

आजम खान को कराची में कोठी खरीदने की सलाह, इस संगठन ने की इतनी रकम देने की घोषणा, देखें वीडियो

locationमेरठPublished: Jul 21, 2019 01:05:45 pm

Submitted by:

sanjay sharma

खास बातें

कहा- भारत ने आजम खान को मान-सम्मान दिया
आजम को सलाह- न करें देशद्रोहियों जैसी बातें
कहा- भू माफिया आजम खान ने खोया अपना विवेक

meerut

आजम खान को कराची में कोठी खरीदने की सलाह, संगठन ने की इतनी रकम देने की घोषणा, देखें वीडियो

मेरठ। कभी रामपुर के नवाब कहे जाने वाले सपा के पूर्व मंत्री व सांसद आजम खान (SP Leader Azam Khan) आज भाजपा सरकार (BJP Government) में भू माफिया माने जाते हैं। उन पर गरीब लोगों की जमीन कब्जाने के आरोपों में एक दर्जन से अधिक मुकदमे रामपुर (Rampur) में दर्ज हो चुके हैं। अनर्गल बयानबाजी और भाजपा सरकार के खिलाफ आग उगलने वाले आजम खान अब उत्तर प्रदेश नवनिर्वाण सेना (Uttar Pradesh NavNirman Sena) के निशाने पर आ चुके हैं। अध्यक्ष अमित जानी (Amit Jani) ने सपा सरकार (SP Government) में मंत्री रहे आजम खान को नसीहत दी है कि वे देशद्रोहियों जैसी हरकत बंद करें।
यह भी पढ़ेंः Weather Report: बारिश नहीं होने से बिगड़ रही स्थिति, मौसम वैज्ञानिकों ने दी ये चेतावनी

देश के खिलाफ जहर उगल रहे

अमित जानी ने कहा कि आजम खान भारत (India) में रह रहे हैं उसी के खिलाफ जहर उगल रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब आजम खान के रहने की जगह जेल होगी। उनके पास अभी भी समय है कि वह पाकिस्तान (Pakistan) चले जाएं। अमित जानी ने कहा कि आजम पाकिस्तान जाना चाहते हैं तो उप्र नवनिर्माण सेना अपने कोष से उनको कराची में कोठी खरीदने के लिए एक करोड़ देने के लिए तैयार है। इसके साथ ही उनको जाने का टिकट भी दिया जाएगा।
यह भी पढ़ेंः Kanwar Yatra 2019: खुद तैयार करते हैं एेसी मनमोहक कांवड़, फिर भोलेनाथ का करते हैं जलाभिषेक, देखें वीडियो

पाक प्रेम नहीं छोड़ रहे आजम

अमित जानी ने आरोप लगाया कि आजम ने हाफिज सईद और जिन्ना के ऊपर फिर से बयान दिया है। उन्होंने कहा कि भारत में आजम को मान-सम्मान दिया। इसके बाद भी वह पाकिस्तान प्रेम नहीं छोड़ रहे हैं। वह जब चाहें, वहां जा सकते हैं। वहां जाकर बस सकते हैं। उन्होंने कहा कि अगर भारत में इतना सम्मान मिलने के बाद भी उनका दम घुट रहा है तो उनको तुरंत देश छोड़ देना चाहिए।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो