scriptRecruitment UKSSSC 2022 : तकनीकी शिक्षा का है ज्ञान तो इंजीनियर बनने के लिए इन विभागों में करें आवेदन | Uttrakhand Recruitment 2022 Online Application for Junior Engineer Pos | Patrika News

Recruitment UKSSSC 2022 : तकनीकी शिक्षा का है ज्ञान तो इंजीनियर बनने के लिए इन विभागों में करें आवेदन

locationमेरठPublished: Jan 19, 2022 10:43:58 am

Submitted by:

Kamta Tripathi

Recruitment UKSSSC 2022 अगर तकनीकी शिक्षा का ज्ञान रखते हैं और सरकारी विभाग में इंजीनियर बनना चाहते हैं तो इस समय सबसे अच्छा मौका है। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कनिष्ठ अभियंता के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। ये रिक्तियां चुनाव की अधिसूचना से पहले ही निकाली गई थी। इसमें अभी 28 जनवरी तक के लिए आवेदन किया जा सकता है।

Recruitment UKSSSC 2022 : तकनीकी शिक्षा का है ज्ञान तो इंजीनियर बनने के लिए इन विभागों में करें आवेदन

Recruitment UKSSSC 2022 : तकनीकी शिक्षा का है ज्ञान तो इंजीनियर बनने के लिए इन विभागों में करें आवेदन

Recruitment UKSSSC 2022 उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से विभिन्न विभागों में कनिष्ठ अभियंता के पदों पर रिक्तियां निकाली गई हैं। ये रिक्तियां समूह ‘ग’ के तहत निकाली गई हैं। पात्र अभ्यर्थी इसके लिए आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2022 निर्धारित की गई है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

वेबसाइट पर नियमों को पढ़कर करें आवेदन
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्तियों में आवेदन से पूर्व अभ्यर्थियों को आयोग की वेबसाइट पर जाकर सभी नियमों को पढ़कर आवेदन करना होगा। ऐसा करने से वे आनलाइन आवेदन फार्म भरते समय किसी प्रकार की त्रुटि से बच सकते हैं। कोरोना काल में राज्य सरकार की ओर से अधिकतम आयु सीमा में एक वर्ष की छूट दी गई है। न्यूनतम आयु सीमा यथावत रहेगी।
यह भी पढ़े : E Shram Card : इस आयु तक के महिला—पुरुष ही बनवा सकेंगे श्रमिका कार्ड


यह हैं रिक्त पद
पदनाम, रिक्तियों की संख्या
– अवर अभियंता (प्रशिक्षु), यूजेवीएन लिमिटेड, 25
-अवर अभियंता (प्रशिक्षु) पावर ट्रांसमिशन विभाग, पांच
– कनिष्ठ अभियंता (अक्षय ऊर्जा विकास प्राधिकरण), 10
-अवर अभियंता (प्रशिक्षु) जल विद्युत निगम, 15
-अवर अभियंता (प्रशिक्षु) यांत्रिकी जल विद्युत निगम, 10
-अवर अभियंता, (पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड) 11
यह भी पढ़े : CBSE Board: बोर्ड ने परीक्षा तैयारी को लेकर जारी की एडवाइजरी, आनलाइन मोड पर स्कूल


आचार संहिता का नहीं पड़ेगा असर
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा निकाली गई इन भर्तियों पर चुनाव आयोग की आचार संहिता का किसी प्रकार का कोई असर नहीं पड़ेगा। चूंकि ये रिक्तियां चुनाव आयोग की अधिसूचना से पहले जारी की गई थी। इसलिए इसके लिए अभ्यार्थी अंतिम तिथि तक आवेदन कर सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो