मंडप मालिक ने सीसीटीवी की फुटेज चेक करने के दौरान यह मामला पकड़ा और उसने इसकी जानकारी जिनके घर शादी थी। उन लोगों को दी। इसके बाद वीडियो फुटेज शादी आयोजकों ने भी देखी। उन्होंने इसकी शिकायत थाने में की। इसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। बता दें कि इस तरह का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। जब नान बनाने वक्त उस पर थूकने की घटनाएं सामने आई हैं। अब इस नए मामले के चलते रोटी पर थूक फिर सुर्खियों में हैैै। आरोपी का नाम नौशाद है। पुलिस ने कंकरखेड़ा निवासी सियानंद की तहरीर पर मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़े : Woman murder in Meerut : लिव इन में रह रही गर्भवती की डाटा केबल से गला दबाकर हत्या, हत्यारोपी प्रेमी गिरफ्तार गौरतलब है कि कंकरखेड़ा के नंगलाताशी में एक शादी समारोह में तंदूर में रोटी बनाने के दौरान थूकने का मामला सामने आया था। कंकरखेड़ा निवासी सियानंद के बेटे की सरधना रोड पर कोल्ड स्टोर के पास शादी समारोह था। सियानंद ने पुलिस को बताया था कि उनके बेटे की सगाई समारोह के दौरान जब मेहमान खाना खा रहे थे, तब तंदूर की रोटी बना रहा नंगलाताशी के पास लक्ष्मीनगर कैथवाड़ी निवासी नौशाद रोटी पर थूककर तंदूर में दे रहा था। किसी रिश्तेदार ने पूरे प्रकरण का मोबाइल पर वीडियो बना लिया। पुलिस ने बाद में नौशाद को गिरफ्तार कर लिया था।