scriptVIDEO: तंजानिया में यूपी के इस शहर के खिलाड़ी ने हासिल किया मेडल, अब ओलपिंक की तैयारी | vipin got a medal in internationl boxing championship | Patrika News

VIDEO: तंजानिया में यूपी के इस शहर के खिलाड़ी ने हासिल किया मेडल, अब ओलपिंक की तैयारी

locationमेरठPublished: Oct 18, 2019 12:52:07 pm

Submitted by:

virendra sharma

Highlights
. बॉक्सिंग में लगातार लहरा रहा परचम. बॉक्सर का जगह—जगह किया गया स्वागत. तीन फाइट जीतकर मेडल किया हासिल
 

VIDEO: तंजानिया में यूपी के इस शहर के खिलाड़ी ने हासिल किया मेडल, अब ओलपिंक की तैयारी

VIDEO: तंजानिया में यूपी के इस शहर के खिलाड़ी ने हासिल किया मेडल, अब ओलपिंक की तैयारी

मेरठ। तंजानिया में आयोजित हुई international boxing championship मेंं शहर के बॉक्सर विपिन ने सिल्वर मेडल हासिल किया है। वापस लौटने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। मेडल हासिल करने के बाद अब विपिन ओलिंपक की तैयारी में जुट गए है।
यह भी पढ़ें

घरों में भैंसें पालना पड़ेगा भारी, लगेगा इतना जुर्माना

तंजानिया में विपिन ने तीन देशों के मुक्केबाजों को धूल चटाई है। विपिन ने तीन फाइट जीतकर मेडल हासिल किया है। इसके अलावा अब विपिन इंटरनेशनल चैंपियनशिप की तैयारी मेंं जुट गए हैं। विपिन ने बताया कि आगामी होने वाली इंटरनेशनल चैंपियनशिप में मेडल हासिल करने के बाद ओलंपिक का टिकट मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें

BIG NEWS: भाजपा नेता व नगर पालिका परिषद की चेयरपर्सन पर फायरिंग

कोच अभिषेक धानुक ने बताया कि विपिन ने मेरठ के कैलाश प्रकाश स्टेडियम में अपनी प्रैक्टिस शुरू की थी। जिसके बाद बॉक्सिंग में अपना परचम लहरा रहे हैं। वहीं, गुरुवार को एससीएसटी प्रकोष्ठ के विपिन मनोठिया ने फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो