
weather alert
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ. जून माह में तापमान बढ़ने की उम्मीद जता रहे लोगों के लिए खबर है कि जून माह माह के प्रथम सप्ताह में एक बार फिर से बरसात ( rain ) के आसार बन रहे हैं। पिछले माह यास चक्रवात ने मौसम ( mausam ) में तापमान को नहीं बढ़ने दिया था अब एक और चक्रवात मौसम की सेहत के बिगाड़ रहा है।
मौसम में बन रहे इस नए चक्रवात की वजह से मौसम विभाग ( weather department )
के विशेषज्ञ छह जून को बरसात की आशंका जता रहे हैं। जून माह के पहले सप्ताह में भी मौसम ठंडा है और तापमान में गिरावट बनी हुई है। वेस्ट यूपी में अधिकतम तापममान 35.5 डिग्री तक चल रहा है। डॉक्टर एन सुभाष के अऩुसार छह जून को बरसात की आशंका बनी हुई है। कुछ जिलों में केवल बूंदाबादी होगी जबकि कुछ जिलों में तेज बरसात होने की आशंका है।
( weather update ) यह भी जान लेना जरूरी है कि मौसम विभाग ने तेज गर्मी का भी रेड अलर्ट ( alert ) जारी किया है लेकिन जून के शुरूआती दिनों में ही मौसम अभ तापमान नहीं बढ़ने के आसार बने हुई है। इसके पीछे एक और चक्रवात वजह बन रहा है। यानी प्रथम सप्ताह में छह जून को बरसात के बाद मौसम में तापमान बढ़ेगा और अच्छी वाली गर्मी का अहसास होगा। सामान्य रूप से जून में तापमान 40 डिग्री तक रहता है लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है तापमान काफी काम है। अब दूसरे और तीसरे सप्ताह में तापमान के 40 पार जाने की आशंका है।
Updated on:
03 Jun 2021 09:00 pm
Published on:
03 Jun 2021 08:57 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
