7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather alert एक और चक्रवात में घिरा मौसम छह जून को भारी बरसात की आशंका

Weather alert मौसम ( mausam ) में अभी गर्मी बढ़ने की उम्मीद नहीं दिख रही है। जून माह के पहले सप्ताह में एक बार फिर से बरसात ( rain ) के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग ( weather department ) ने इसके लिए अलर्ट भी जारी कर दिया है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

shivmani tyagi

Jun 03, 2021

Sultanpur Weather Forecast by mausam vibhag

weather alert

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ. जून माह में तापमान बढ़ने की उम्मीद जता रहे लोगों के लिए खबर है कि जून माह माह के प्रथम सप्ताह में एक बार फिर से बरसात ( rain ) के आसार बन रहे हैं। पिछले माह यास चक्रवात ने मौसम ( mausam ) में तापमान को नहीं बढ़ने दिया था अब एक और चक्रवात मौसम की सेहत के बिगाड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: Mansoon मानसून की दस्तक काे लेकर मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

मौसम में बन रहे इस नए चक्रवात की वजह से मौसम विभाग ( weather department )
के विशेषज्ञ छह जून को बरसात की आशंका जता रहे हैं। जून माह के पहले सप्ताह में भी मौसम ठंडा है और तापमान में गिरावट बनी हुई है। वेस्ट यूपी में अधिकतम तापममान 35.5 डिग्री तक चल रहा है। डॉक्टर एन सुभाष के अऩुसार छह जून को बरसात की आशंका बनी हुई है। कुछ जिलों में केवल बूंदाबादी होगी जबकि कुछ जिलों में तेज बरसात होने की आशंका है।

यह भी पढ़ें: Monsoon Update : आज केरल में दस्तक देगा मानसून, जानिये आपके शहर में कब होगी झमाझम बारिश

( weather update ) यह भी जान लेना जरूरी है कि मौसम विभाग ने तेज गर्मी का भी रेड अलर्ट ( alert ) जारी किया है लेकिन जून के शुरूआती दिनों में ही मौसम अभ तापमान नहीं बढ़ने के आसार बने हुई है। इसके पीछे एक और चक्रवात वजह बन रहा है। यानी प्रथम सप्ताह में छह जून को बरसात के बाद मौसम में तापमान बढ़ेगा और अच्छी वाली गर्मी का अहसास होगा। सामान्य रूप से जून में तापमान 40 डिग्री तक रहता है लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ है तापमान काफी काम है। अब दूसरे और तीसरे सप्ताह में तापमान के 40 पार जाने की आशंका है।

यह भी पढ़ें: Weather Alert: अभी गर्मी से और मिलेगी राहत, दो दिन होगी झमाझम बारिश
यह भी पढ़ें: यूपी के इन 25 जिलों में तूफानी हवाओं के साथ होगी तेज बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, देखें लिस्ट