scriptWeather: 10 साल में 3 बार मानसून कर चुका लोगों को निराश, जानिये मौसम का हाल | Weather alert for coming days | Patrika News

Weather: 10 साल में 3 बार मानसून कर चुका लोगों को निराश, जानिये मौसम का हाल

locationमेरठPublished: Sep 03, 2020 12:30:54 pm

Submitted by:

Rahul Chauhan

Highlights
-2014,2017 और 2020 में हुई गत 10 वर्ष में सबसे कम बारिश
-मानसून ट्रफ दक्षिण की ओर शिफ्ट होने से हुआ मेरठ समेत वेस्ट को नुकसान

मेरठ। पिछले 10 साल में तीन बार मानसून मेरठवासियों को निराश कर चुक है। पिछले सालों की बात करें तो 1014,1017 और 2020 के सालों में बरसात में मेरठ में सबसे बम बारिश हुई है। मौसम विशेषज्ञ इसका कारण मानसून ट्रफ का दक्षिण की ओर शिफ्ट होना मान रहे हैं। मेरठ में पिछले साल की तुलना में 111 कम मिमी बारिश हुई है। जो कि सबसे कम है।
अब तक मेरठ में 560 मिमी बारिश का अनुमान जताया गया था। लेकिन अनुमान के मुताबिक मानसून ने निराश ही किया है। मेरठ में मानसून लगातार निराश ही करता रहा है। मेरठ में 39 प्रतिशत कम बारिश हुई है। गाजियाबाद में 59 प्रतिशत और बुलंदशहर में 55 प्रतिशत कम बारिश हुई है।
पश्चिम उप्र के जिलों में बारिश का हाल

बात पश्चिम उप्र के प्रमुख जिलों की करें तो सरदार वल्लभभाई पंत कृषि विवि से मिले आंकड़ों के मुताबिक मेरठ में 39 प्रतिशत कम बारिश,गाजियाबाद में 59, बागपत 36,बिजनौर 10, सहारनपुर 6,बुलंदशहर में 55,नोएडा में 85 और मुजफ्फरनगर में 8 प्रतिशत कम बारिश हुई है। इन जिलों में बारिश कम होने से जहां खेतों में खड़ी फसल को नुकसान हुआ है।
वहीं लोगों को भी गर्मी और उमस का प्रकोप झेलना पड़ा है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी सितंबर में हालांकि बारिश के आसार तो बने हैं। लेकिन जिस बारिश की उम्मीद वर्षा ऋतु में की जा रही थी वह अब नहीं है। पिछले 30 साल में जून, जुलाई और अगस्त में बारिश का ट्रेंड कम हो रहा है। जबकि सितंबर में बारिश अधिक हो रही है। लेकिन इस बार नहीं लगता कि मौसम अपना यह ट्रेंड बरकरार रखेगा।

ट्रेंडिंग वीडियो