आज मंगलवार को सुबह इसी तरह की हल्की बारिश हुई। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मेरठ के अलावा आसपास के जिलों में और बारिश होने से ठंडी हवा शुरू हो गई है। जिससे गर्मी और उमस का असर कम हुआ है। कहा जाता है कि ठंडी हवाओं के चलने का दौर अब जारी रह सकता है। इस बीच आज दिन में भी बारिश की पूरी उम्मीद है। मौसम विभाग का अनुमान है कि आज मंगलवार को दिन भर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार अभी 16 जुलाई तक कमोबेश ऐसा मौसम बना रहेगा। इससे पहले गत रविवार का दिन उमस और गर्मी के बीच ही बीत गया। आसपास के इलाकों में जरूर छिटपुट बरसात हुई। लेकिन बाकी स्थानों पर सूखा पड़ा रहा। बादलों और सूरज के बीच लुकाछिपी के खेल के दौरान उमस ने दिन भर परेशान किया। अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 33.4 डिग्री सेल्सियस रहा। जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर पर 26.4 डिग्री सेल्सियस तक रहा। हवा में नमी का स्तर 66से 80 प्रतिशत तक दर्ज हुआ।