9 December 2025,

Tuesday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Meerut Weather Update : जून के पहले सप्ताह गर्मी ने तोड़ा 27 साल रिकार्ड, आज ये रहेगा मौसम का हाल

Meerut Weather Update जून के पहले सप्ताह में गर्मी ने पिछले 27 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। मौसम में गर्मी के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को अधिकतम तापमान 43.4 डिग्री रहा था। जो कि सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा है। बुधवार को न्यूनतम तापमान 23.6 डिग्री था। यह सामान्य से 2 डिग्री कम बताया जा रहा है। आज मौसम साफ रहेगा। वहीं 10 और 11 जून को बादल रहने की संभावना है और हल्की बारिश गरज के साथ घूल भरी आँधी चलने की संभावना है।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Jun 09, 2022

Meerut Weather Update : जून के पहले सप्ताह पारे ने तोड़ा 27 साल रिकार्ड,आज ये रहेगा मौसम का हाल

Meerut Weather Update : जून के पहले सप्ताह पारे ने तोड़ा 27 साल रिकार्ड,आज ये रहेगा मौसम का हाल

Meerut Weather Update इन दिनों मेरठ में प्रचंड गर्मी पड़ रही है। इससे अभी राहत मिलने की संभावना आगामी 24 घंटे तक दिखाई नहीं दे रही है। जून के पहले सप्ताह में गर्मी ने 27 सालों का रिकार्ड तोड़ दिया। मौसम विभाग के अनुसार, इस साल जून के पहले सप्ताह का औसत अधिकतम तापमान पिछले 27 वर्षों में सबसे अधिक रहा है। इससे पहले 1995 में जून के पहले सप्ताह का औसत अधिकतम तापमान 45.7 डिग्री था। इस वर्ष में यह 42.1 डिग्री रहा।

भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान मोदीपुरम के मौसम वैज्ञानिक डा. एन सुभाष ने बताया कि बुधवार को अधिकतम तापमान 42.1 डिग्री था। यह सामान्य से चार डिग्री अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री रहा। उन्होंने बताया कि अगले एक दो दिनों में प्रचंड गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। अधिकतम तापमान 43-44 डिग्री के आसपास व न्यूनतम तापमान 27-28 डिग्री तक जा सकता है।

यह भी पढ़े : टोल प्लाजा पर मारपीट करने वाली एसओजी टीम पर एसएसपी का कड़ा एक्शन

जून के शुरूआत से ही गर्मी कहर बरपा रही है। तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। वहीं दोपहरी में सूरज आग उगल रहा है। सड़कों पर लोग कम नजर आ रहे हैं। बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 42.1 डिग्री रहा। आगामी 10 जून तक इसी तरह गर्मी जारी रहेगी। इससे पहले मई में जिस तरह से गर्मी पड़नी चाहिए थे वो गर्मी नहीं पड़ी। मई में आए तीन पश्चिमी विक्षोभ ने गर्मी से राहत प्रदान की। जिसके चलते तापमान पर भी ब्रेक लगा रहा। लेकिन इस जून के शुरूआती दिन से ही गर्मी ने पिछले सभी रिकार्ड तोड़ दिए।