मेरठ

अलर्ट कर दिया जारी, चिलचिलाती धूप में पड़ेंगे आेले! इन राज्यों में भी दिखेगा असर

लगातार तापमान बढ़ने से मौसम में तेजी से आ रहा बदलाव
हिमालय क्षेत्र में नया पश्चिमी विक्षोभ बनने से फिर बदलेगा मौसम
विशेषज्ञों ने मौसम बदलना गेहूं की फसल के लिए हानिकारक बताया

मेरठApr 13, 2019 / 08:14 pm

sanjay sharma

मौसम वैज्ञानिकों का अलर्ट- इन दो दिनों में आंधी, बारिश आैर पड़ेंगे आेले, कर्इ राज्यों में दिखेगा असर

मेरठ। लगातार बढ़ते जा रहे तापमान के बाद अब फिर मौसम बदलने जा रहा है। एेसा मौसम बदल रहा है जिसकी आप कल्पना भी नहीं कर सकते। दरअसल, जब लगातार तापमान बढ़कर 37-38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है तो एेसे में आंधी, बारिश आैर आेले पड़ने के अलर्ट पर लोग विश्वास नहीं कर सकते। मौसम वैज्ञानिकों ने मौसम में बदलाव को लेकर अलर्ट जारी किया है। उनका कहना है कि हिमालय क्षेत्र में नया पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है, जिसके कारण मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिलेगा। मौसम वैज्ञानिकों ने लोगों से एेतिहात बरतने की अपील की है। मौसम में इस बदलाव से गेहूं की फसल को नुकसान पहुंच सकता है।
यह भी पढ़ेंः वेस्ट यूपी की इस महत्वपूर्ण सीट पर चार दशक बाद वाेटिंग का रिकार्ड टूटने से भी भाजपा खतरे में

16 आैर 17 अप्रैल को आंधी-बारिश-आेले

मेरठ के सरदार वल्लभ भार्इ पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही का कहना है कि 15 अप्रैल की शाम से हिमाचल क्षेत्र की पहाड़ियों पर नया पश्चिमी विक्षोभ बन रहा है। इसका असर मैदानी इलाकों पर पड़ेगा। इसके कारण 16 व 17 अप्रैल को वेस्ट यूपी, एनसीआर, दिल्ली, उत्तराखंड, राजस्थान, हिमाचल, हरियाणा, पंजाब व जम्मू-कश्मीर में आंधी, तेज बारिश आैर आेलावृष्टि की संभावना है। उन्होंने चेताया कि मौसम में यह बदलाव 15 अप्रैल की शाम या देर रात से होगा।
यह भी पढ़ेंः इस अहम सीट पर मतदान के दौरान वोटरों ने की एेसी-एेसी शिकायत कि अफसर भी रह गए दंग

गेहूं की फसल को हो सकता है नुकसान

मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही का कहना है कि १६ व १७ को बारिश, तेज बारिश आैर आेलावृष्टि के कारण गेहूं की फसल को नुकसान पहुंच सकता है, क्योंकि इससे खेत में पके गेहूं का दाना खराब हो जाएगा। आम समेत कर्इ फलों के बागों को भी हानि पहुंच सकती है। मौसम वैज्ञानिकों के इस अलर्ट से किसान चिंतित हो गए हैं।
मेरठ के आसपास यह है मौसम

शुक्रवार को मेरठ के आसपास कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुर्इ, इससे दिन के तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की कमी आयी, जबकि रात के तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गर्इ।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

UP Lok sabha election Result 2019 से जुड़ी ताज़ा तरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App
 
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.