मेरठ

मौसम वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी, होली से पहले छाएंगे बादल होगी तेज बारिश

रात को नमी होने के कारण मौसम में ठिठुरन बनी हुई है, हर बार होली पर मौसम में गर्मी हो जाती है पर अबकी बार मौसम वैज्ञानिकों ने बारिश की संभावना जताई है।

मेरठMar 18, 2019 / 06:48 pm

sanjay sharma

मौसम वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी, होली से पहले छाएंगे बादल होगी तेज बारिश

मेरठ। मार्च के महीने में पिछले साल मौसम में गर्माहट आने लगी थी, इस साल मौसम में लगातार परिवर्तन देखने को मिल रहा है। इस परिवर्तन से लोग बेहाल हैं तो मौसम वैज्ञानिक अचंभित। हालांकि दिन में पारा चढ़ने से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है आैर होली तक अधिकतम तापमान 25 से 30 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है, लेकिन रात को नमी के कारण ठंडक बनी हुर्इ है। हर बार होली पर मौसम में गर्मी हो जाती है आैर मौसम स्थिर हो जाता है, लेकिन इस बार होली से पहले मौसम वैज्ञानिकों ने बारिश की संभावना जतार्इ है।वेस्ट यूपी-एनसीआर इलाकों में मौसम में ये बदलाव 20 मार्च को देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ेंः Chaitra Navratri 2019: इस बार बन रहे हैं ये अनमोल योग, ये करने से बरसेगी देवी की कृपा

20 मार्च को होगी बारिश

सरदार वल्लभ भार्इ पटेल कृषि विश्वविद्यालय मेरठ के मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही का कहना है कि रात के समय नमी के कारण मौसम ठंडा बना हुआ है। इसका असर सुबह भी दिखार्इ दे रहा है। इसी वजह से दिन की अपेक्षा रात को मौसम में ठंडक है। उन्होंने कहा कि 20 मार्च को मौसम में बदलाव दिखार्इ दे रहा है। इस दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे आैर वेस्ट यूपी-एनसीआर में कहीं-कहीं तेज बारिश भी हो सकती है।
यह भी पढ़ेंः वेस्ट यूपी की इस महत्वपूर्ण सीट पर उम्मीदवार की घोषणा होते ही कांग्रेसियों में जोश, कही ये बड़ी बात, देखें वीडियो

अभी बढ़ रहा है पारा

20 मार्च से पहले मौसम शुष्क बना हुआ है, साथ ही दिन के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। मौसम कार्यालय के अनुसार मेरठ में रविवार को अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री आैर न्यनूतम तापमान 14.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। डा. शाही के अनुसार 20 मार्च के बाद मौसम में फिर बदलाव आएगा आैर लोग गर्मी महसूस करेंगे।

Home / Meerut / मौसम वैज्ञानिकों ने दी चेतावनी, होली से पहले छाएंगे बादल होगी तेज बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.